बिहार राज्य के अरारिया नरपतगंज से रणजी ठाकुर ने मोबाइल वानी के माध्यम से बताया कि एसएसबी कर्मी जानकारी के आधार पर नेपाल से बनी बीयर की छियानबे बोतलें बाइक पर नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में ले जा रहे एक व्यक्ति को पकड़ने में सफल रहे । गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय महेश यादव के रूप में हुई है , जो बल्गा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के रहने वाले असरफिर यादव का पिता है ।

Transcript Unavailable.

नरपत ब्लॉक क्षेत्र के तहत नवाबगंज पंचायत का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लगभग छह महीने से नवाबगंज में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल प्रकृति का उद्देश्य बन गया है । संवेदक कार्यकर्ता अमित कुमार कहते हैं कि कनेक्शन पाइप है , टूटा हुआ संवेदक नहीं ले रहा है । पाइप टूट जाए तो हम क्या करेंगे ? पी . एल . जी . विभाग के जे . ई . ने कहा , जाँच करवाओ , मरम्मत करवाओगे । आपको बता दें कि शनिवार को समाचार संकलन के दौरान जब अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज पहुंचा तो पता चला कि नल के पानी के पाइप से शुद्ध पानी जमीन पर बेकार बह रहा था । प्रसाद यादव ने कहा कि लगभग छह महीने से नल के पानी की पाइप टूटी हुई है , जिससे लोगों का पीने का पानी जमीन पर बह रहा है , इसकी शिकायत कई बार विभागीय कर्मचारियों से की गई है , लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया । आपको बता दें कि करोड़ों रुपये की लागत से चल रही बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भी नल जल स्वास्थ्य परिसर में बेकार और लापरवाही से चल रही है , जहां दर्जनों रोगियों का मुफ्त में इलाज किया जाता है , जबकि रोगी शुद्ध पानी के लिए तरस रहे हैं । अस्पताल परिसर में हेलीकॉप्टर कल भी टूटा हुआ है , जिसे देखने के लिए न तो पी . ए . जी . विभाग के किसी कर्मचारी के पास और न ही पंचायत स्तर पर जन प्रतिनिधि के पास समय है कि इसके लिए आम लोग या अस्पताल प्रशासन कौन हैं ।

फुलकाहा थाना पुलिस ने अवैध खनन करने के दौरान बालू लोड ट्रैक्टर ट्राली को किया जब्त

नरपतगंज में 10 सूत्री मांगों को लेकर डाकसेवकों की अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू

प्राथमिक विद्यालय अब्दुल मजीद टोला हनुमान नगर में केके पाठक का असर समय पर आने लगे हैं शिक्षक

नरपतगंज : जनता दरबार मे दो मामलों का हुआ निष्पादन

नरपतगंज : व्यापार मंडल उपचुनाव के लिए दो अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पर्चा

Transcript Unavailable.