Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
*खाताहाट में खुल गया न्यू यूनिक ट्रेडर्स टोटो शो रूम जहां आप को उचित मूल्य पर सभी प्रकार का टोटो उपलब्ध है* जी हां आप सही सुने हैं की अब आपके शहर खाता हाट में भी न्यू यूनिक ट्रेडर्स टोटो शो रूम खुल गया है आप सभी के जानकारी के लिए बता दूं कि पूर्णिया जिला के कसबा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत खाताहाट में टोटो शो रूम खुल गया है जहां पर आपको सभी रेंज का टोटो उचित मूल्य पर उपलब्ध है और हां शो रूम का नाम है न्यू यूनिक ट्रेडर्स और शो रूम मालिक का नाम मोo असलम है न्यू यूनिक ट्रेडर्स शो रूम में आपको कई सुविधाए भी मिलेगी यहां से आपको टोटो खरीदने पर सबसे पहले आपको अग्रिम भुगतान यानी डाउन पेमेंट 60 हजार रुपिया जमा करने पर आपको टोटो दे दिया जायेगा और आपका 18 महीना का किसती बांधा जायेगा आपको कई अन्य सुविधाए भी दी जाएगी जिसमें सबसे पहले बैट्री का 15 महीना का गारंटी, चार्जर का 12 महीना का गारंटी, मोटर का 12 महीना का गारंटी,3 महीना तक 3 सर्वेसिंग फ्री रजिस्ट्रेशन इंश्योरेंस नम्बर प्लेट यानी सभी पेपर के साथ आपको टोटो दी जाएगी हमारा पता है खाता हाट अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 6207202439
बायसी प्रखंड कार्यालय में सेविका और सहायिकाओं का हरताल जारी से
उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैचेली के शिक्षकों पर विद्यालय की सचिव और ग्रामीणों ने लगाया कई गंभीर आरोप
भूना पब्लिक स्कूल भूना का अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का वर्ग नर्सरी से पांचवी तक का परिणाम घोषित
कर्नाटक पुलिस ने जोकीहाट थाना पुलिस के सहयोग से आरतीया गांव से साइबर अपराधि अबूजर को किया आरेस्ट
*कर्नाटक पुलिस ने जोकीहाट थाना पुलिस के सहयोग से अरतीया गांव से साइबर अपराधि अबूजार को किया गिरफ्तार* कुछ दिन पहले महलगाव थाना छेत्र से कुल चार साइबर अपराधियों को कर्नाटक पुलिस ने क्या था गिरफ्तार जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया पंचायत के अरतीया गांव से कर्नाटक पुलिस ने जोकीहाट थाना पुलिस के सहयोग से एक साइबर अपराधी अबूजर पिता समीम को गिरफ्तार कर लिया है वही कर्नाटक पुलिस ने संपूर्ण जानकारी देने से इंकार कर दिया है लेकिन इतना जरुर बताया है कि अबूजर पर साबर क्राइम के तीन मामले कर्नाटक थाने में दर्ज है कुछ दिन पूर्व भी चार साबर अपराधियों को जोकीहाट थाना पुलिस ने चकई गांव वार्ड संख्या 10 स्थित मो0 हबीब के घर से गिरफ्तार किया था जिसका मास्टरमाइंड माइंड CSP संचालक पप्पू विश्वास,सुनील यादव मो0 सोहैल, मो0 रिजवान, सामिल है पप्पू विश्वास,मो0 सोहेल,मो0 रिजवान ये तीनो चकई पंचायत के रहने वाले है जबकि सुनील कुमार महालगांव थाना क्षेत्र के कुरसैल पंचायत के बलवा गांव रहने वाले है जानकारी के अनुसार यह सभी अपराधी जमीन के केबाला में लगे आधर नंबर और केबाला में लगे फिंगर प्रिंट का नकली रबर का रबर प्रिंट बनाकर अवैध निकासी क्या करते थे
अररिया जिला के सिकटी प्रखंड क्षेत्र के बेंगा से तारावारी को जाने वाली मुख्यमंत्री सड़क जर्जर होने से आवागमन में हो रही दिक्कत राहगीर परेशान विभाग बने मूक दर्शक
मसूरिया गांव में पानी में डूबने से दो बच्ची की मृत्यु