फारबिसगंज से संजू कुमार बताते हैं कि एक मिनी बस बिजली के खंबे जा टकराई। जिस से बिजली विभाग को काफी नुकसान हुआ बताया जाता है की बच्चो को बचाने में मिनी बस बिजली खंबे से जा टकराया। स्थानीय थाना इस की जांच में जुटी है

Transcript Unavailable.

durvyavhar Kiya ja raha hai ek Tarah Se Sajish Racha ja raha hai Khet ko Banjar banane ke liye

फारबिसगंज जिला के नक्कटी गांव में स्कूल की हालत बद से बत्तर है कोई बुनियादी सुविधा मौजूद नहीं है इस स्कूल को लेकर स्थानीय विधायक को भी अवगत कराया गया है फिर भी कोई कार्य या स्कूल में मूलभूत सुविधा नहीं दिया गया।

मुख्यमंत्री कुर्सी कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण पर दिये गये बयान देश के मातृ शक्ति को अपमानित करने व शर्म को भी शर्मिंदा करने वाला है-प्रवीण कुमार।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

फुलकाहा पुलिस ने सुरसर नदी से अवैध खनन कर लाए जा रहे बालू लोड ट्रैक्टर ट्राली को किया जब्त

अररिया जिला के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के महलगांव ओ पी थाना में थाना अध्यक्ष के रुप में चंदन कुमार ने प्रभार ग्रहण किया आप सभी को जानकारी के लिए बता दूं कि चन्दन कुमार इससे पहले ताराबाड़ी थाना में थानाध्यक्ष के रूप में पद स्थापित थे महलगांव ओ पी थानाध्यक्ष चन्दन कुमार प्रभार ग्रहण करने के बाद महलगांव थाना परिसर में एक बैठक रखी गई जिसमें महलगांव ओ पी थाना क्षेत्र के लगभग सभी पंचायत के पूर्व मुखिया वर्तमान मुखिया सरपंच समाजसेवी सहित कई अन्य लोग बैठक में उपस्थित रहें वही सभी प्रतिनिधियों ने थाना अध्यक्ष को अपने-अपने समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें चौकता पंचायत के पूर्व मुखिया सालिक अनवर ने कई पंचायत में चल रहे नशा कारोबारी को लेकर थानाध्यक्ष को अवगत करवाया वहीं बैठक में उपस्थित लोगों में जिला परिषद अंजुम परवेज, चिरह पंचायत के मुखिया शाहिद आलम, जोकीहाट के सरपंच के अध्यक्ष सह सरपंच पछयारी पिपरा मंसूर आलम, चौकता पंचायत के वर्तमान मुखिया रजी अनवर जिला परिषद प्रतियाशी अब्दुल हन्नान, चुकता पंचायत के उप मुखिया इजहार आलम, सहित कई अन्य कई प्रतिनिधिगण मौजूद रहे वहीं थाना अध्यक्ष चंदन कुमार इन सभी समस्याओं को संज्ञान में लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है

*महलगांव ओपी थाना प्रभारी के तबादले पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन* अररिया जिला के जोकीहाट विधानसभान क्षेत्र अंतर्गत महलगांव ओपी थाना प्रभारी मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम के तबादले पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शहबाज ने किया समारोह में मौजूद लोगों ने कहा कि शाहबाज सर का कार्यकाल बहुत बेहतर रहा उन्होंने ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य को निभाया इस मौके पर महलगांव पंचायत के मुखिया संजय कुमार, इश्तियाक आलम,चिरह मुखिया प्रतिनिधि शाहिद आलम, कुर्सैल मुखिया प्रतिनिधि कासिम सहित आमजनों ने फूल माला पहनाकर उन्हें विदाई दी। इस दौरान ओपी प्रभारी भावुक हो गए यहां बता दें कि ओपी प्रभारी साइबर थाना में पदस्थापित होंगे