नगर पंचायत जोगबनी के विभिन्न वार्ड व मोहल्लों में साफ-सफाई में बरती जा रही लापरवाही से नागरिकों में असंतोष है। नागरिकों ने सफाई की व्यवस्था सुचारू कराने व लापरवाहों पर कार्रवाई की मांग की है। नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था का हाल यह है कि करीब माह भर से सफाई कार्य महज मुख्य मार्गों तक सिमटकर रह गया है। सफाईकर्मी मोहल्लों की गलियों आदि में सफाई नहीं कर रहे हैं। न तो कूड़े का उठान किया जा रहा है। इससे चहुंओर गंदगी व्याप्त है। शादी-विवाह के मौके पर सफाई न होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर पंचायत की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।