बरसात के बाद बड़ा मच्छरों का प्रकोप लोगों को हो रही है परेशानी नगर परिषद अररिया के मुख्य पार्षद से मच्छरों से निजात पाने के लिए लोगों ने व्यवस्था की किया मांग।अररिया शहर में लगातार कई दिनों से बारिश होने के बाद अब मौसम तो साफ हो गया है लेकिन मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है इससे लोगों मैं बीमारी फैलने की आशंका सता रही है।