सीतापुर। जिला अस्पताल में सोमवार को करीब 60 मरीज बिना जांच कराए वापस लौट गए। मरीजों व तीमारदारों के अनुसार 12 बजे के बाद पैथोलॉजी में न तो सैंपल लिए गए न ही एक्सर-रे व अल्ट्रासाउंड के लिए पर्चे जमा किए गए। उन्होंने बताया कि बारिश के चलते अस्पताल पहुंचने में समस्या व देरी हुई लेकिन अस्पताल कर्मी नहीं माने। मरीजों को इसके लिए अब मंगलवार को भी चक्कर काटना पड़ेगा। जिला अस्पताल में सुबह आठ बजे से ओपीडी की सेवाएं प्रारंभ हो जाती हैं। सोमवार को सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके चलते दूरदराज से आए मरीज काफी देर से अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों से परामर्श लेकर जब वे जांच कराने पहुंचे तो उन्हें मायूसी हाथ लगी। महोली से आए रमेश ने बताया कि कई दिन से पेट दर्द है, फिजीशियन ने एक्स-रे करवाने की सलाह दी थी।
सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह बीते सोमवार को स्कूटी चला कर जिला अस्पताल तक आया था। उसकी मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस जांच कर रही है। क्षेत्र के आलमनगर निवासी आयुष शर्मा (26) के बाबा शिव नारायण लाल शर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उनकी मौत हो चुकी थी। सोमवार को आयुष की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह स्कूटी से जिला अस्पताल पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। परिजनों ने आशंका जताई है कि जहां युवक काम करता है, वहां के लोगों ने उसे कुछ खिला दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा गेंहू में उर्वरक प्रबंधन के बारे में जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
दोस्तों कैसा हो अगर आपको मौका मिले अपने देश... अपने समाज.. अपनी दुनिया को बेहतर बनाने का... फिर चाहे किसी भी रूप में ... अच्छा नागरिक बनकर... जिम्मेदार अफसर बनकर या फिर सैनिक के तौर पर रक्षा करते हुए... वैसे मौके की बात हम करें ही क्यों... भई ये तो हम सबकी जिम्मेदारी है ... है ना..! तो चलिए आज मिलकर मनाते हैं आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस. जहां हम सब मिलकर स्वयंसेवक की तरह अपने समुदाय की बेहतरी के लिए काम करें .. अगर आप पहले से ही ऐसा कुछ कर रहे हैं तो अपनी कहानी रिकॉर्ड करके हम सभी को प्रेरणा दीजिए.. अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो अपनी प्लानिंग शेयर कीजिए. यह मोबाइलवाणी मंच आप सबका है .. इसलिए आप सब अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाते हुए अपने विचार यहां जरुर रिकॉर्ड करें .. फोन में नम्बर 3 दबाकर. नमस्कार.
सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है। ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? क्या आपके पास भी कोई नन्ही कहानी है? हमें बताइए, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।
आवेदन करने के लिए क्लिक करें क्लिक करे <a href='https://docs.google.com/forms/d/13-rG9Am4K8Pv2q97CSP6NzyEyvWhnHupt7SRKIphRGs/edit'> https://docs.google.com/forms/d/13-rG9Am4K8Pv2q97CSP6NzyEyvWhnHupt7SRKIphRGs/edit </a>
मिश्रिख । करीब एक माह से लापता एक युवक का कंकाल रविवार को पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव पतौंजा निवासी चंदन मिश्र (24) करीब एक माह पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। परिजनों ने काफी तलाशा लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। रविवार को गांव के पूरब स्थित चितवा नाले के पास जंगल में एक पेड़ से उसका कंकाल लटका मिला। परिजनों ने उसकी पहचान चंदन के रूप में की। ग्रामीण मामले को संदिग्ध बता रहे हैं। उनका कहना है कि एक माह तक शव जंगल में फंदे से लटका रहा लेकिन किसी को भी भनक नहीं लगी। इंस्पेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि परिजनों ने अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Transcript Unavailable.
मुझे मनरेगा भुगतान पंजिका दिखाइये...जैसे ही सीडीओ निधि बंसल ने महमूदाबाद ब्लॉक के लेखा सहायक मनरेगा से यह कहा, वह सकपका गए। किसी तरह भुगतान पंजिका सीडीओ के सामने रखी गई। रजिस्टर में मनरेगा भुगतान की तारीखें नहीं अंकित मिलीं। वहीं, एफटीओ अंकन पंजिका में बाबूपुर ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक जय कुमार के हस्ताक्षर नहीं मिले। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। उन्होंने कर्मचारियों को रजिस्टर पूरा करने के निर्देश दिए। सीडीओ शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के बाद महमूदाबाद ब्लॉक का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने सीएम सामूहिक विवाह योजना संग सोशल सेक्टर की अन्य योजनाओं की प्रगति जानी। सीडीओ निधि बंसल ने सबसे पहले मीटिंग हॉल देखा। इसके बाद वह एडीओ समाज कल्याण प्रेमचंद्र के पटल पर पहुंचीं। सीएम सामूहिक विवाह योजना, वृद्धा, विधवा पेंशन आदि के प्राप्त आवेदन व निस्तारण की जानकारी ली।
विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। नए वोटर बनने के साथ ही अपात्रों के नाम हटाने और त्रुटियों को सही कराने के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं। यह कार्य नौ दिसंबर तक चलेगा। रविवार को विशेष अभियान दिवस बूथों पर आयोजित किया गया। 40 हजार लोगों ने वोटर बनने का आवेदन किया है। युवाओं और महिलाओं में काफी उत्साह है। इनकी ओर से 33 हजार आवेदन किए गए हैं। 27 अक्तूबर से मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। तीन दिसंबर को बूथों पर विशेष अभियान दिवस हुआ। लोगों की ओर से बीएलओ को दावा और आपत्ति दिए गए। नए वोटर बनने के लिए अबतक करीब 40 हजार आवेदन आए हैं। महिलाओं और युवाओं में नए वोटर बनने का उत्साह अधिक है। महिलाओं की ओर से वोटर बनने के लिए 18302 फार्म भरे गए हैं, जबकि वोटर बनने के लिए 18 से 19 साल के 14749 युवाओं ने फार्म जमा किए। 22 दिव्यांगों ने वोटर बनने को आवेदन किया है। सीतापुर विधान सभा में नायब तहसीलदार सदर महेंद्र सिंह ने जनता कन्या पाठशाला, सरस्वती विद्या मंदिर सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया। यहां बीएलओ मौजूद मिले। दावा और आपत्ति भी दाखिल किए गए थे। नायब तहसीलदार खैराबाद ने हरगांव विधान सभा के बूथों को देखा।