सीतापुर साहब.. तीन महीने बीत गये हैं। मीटर रीडर नहीं आया। रीडिंग केवल 150 हुई। लेकिन बिल पर चढकऱ 300 यूनिट आ गया है। कुछ इस तरह की शिकायतें मंगलवार को मुख्य अभियंता के सामने आईं। उन्होंने अधिशाषी अभियंता को तत्काल बिल में सुधार करने की निर्देश दिए। मुख्य अभियंता विवेक अस्थाना मंगलवार को बिसवां विद्युत वितरण मंडल के नंदईपुरवा में लगे शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनको उपभोक्ताओं ने शिकायत की, कि मीटर रीडर बहुत मनमानी करते हैं। वह वास्तविक रीडिंग लेने नहीं आते है। इसके चलते बिल जमा करने में दिक्कत आती है। ऐसी कई शिकायतें उपभोक्ताओं ने की। उन्होंने अधिशाषी अभियंता को प्रत्येक घर की हर माह वास्तविक रीडिंग लेने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्य अभियंता ने विद्युत वितरण मंडल द्वितीय में अफसरों के साथ बैठक की।

लहरपुर। तंबौर मार्ग स्थित गोबरैया नदी पर बन रहे पुल का निर्माण अधर में है। यह हाल तब है जब पिछले दिनों लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने अभियंताओं को तलब कर पुल का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए थे। अभियंताओं ने तत्काल काम शुरू करने और फरवरी 2024 तक इसे पूरा कर लेने की बात कही थी। लेकिन दौरे के 10 दिन बीत जाने के बावजूद निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। केदार टांडा गांव निवासी सुधाकर मिश्रा ने बताया कि पुल निर्माण की धीमी गति होने से स्थानीय निवासियों सहित सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहजादपुर के ग्राम प्रधान मेडी लाल ने बताया कि कुछ मशीनें पुल पर आईं हैं, लेकिन वह खड़ी हैं। वहीं, 5 करोड़ की लागत से बन रहे पुल पर कोई भी कार्य के संबंध में सूचना नहीं दर्शाई गई है। ग्राम रैघटा पलौली निवासी जगजीवन प्रधान ने बताया कि लगभग 2 वर्षों से हम सभी लोग पुल के क्षतिग्रस्त होने से परेशान हैं।

खैराबाद। थाना क्षेत्र में चोर ने हाइवे स्थित एक कार शोरूम से तीन लाख रुपयों के पुर्जे चोरी कर लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र के नेशनल हाइवे 24 पर स्थित जमैय्तपुर गांव में मारूति कार का एक शोरूम है। चोर रविवार देर रात टीनशेड काटकर घुसा। चोर ने शोरूम के स्पेयरपार्ट स्टोर से करीब तीन लाख रुपये के पुर्जे चोरी कर लिए। इसकी भनक शोरूम के कर्मचारियों को तब लगी जब वह सोमवार सुबह आए। कर्मचारियों ने देखा कि स्टोर रूम की छत की टीन कटी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने वाला चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है। महाप्रबंधक सर्विस अनुराग मिश्रा ने बताया कि पुर्जों का ऑडिट चल रहा है। लगभग तीन लाख रुपये के पुर्जे चोरी हुए हैं। एसओ नीरज सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द खुलासा किया जायेगा।

मोबाइल वाणी और रोज़गार ढ़ाबा लेकर आए हैं पुणे, महाराष्ट्र में रोज़गार के नए अवसर। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे <a href='https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfisXTvwwrGxxAYMJHcig9NzSngOdPI8qGHTgIuGhVyEffcWA/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0'> https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfisXTvwwrGxxAYMJHcig9NzSngOdPI8qGHTgIuGhVyEffcWA/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0 </a>

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.