महमूदाबाद/सीतापुर। किसान सहकारी चीनी मिल महमूदाबाद का टरबाइन प्रेशर नहीं बना पा रहा है। लिहाजा, बृहस्पतिवार को तमाम कोशिशों के बाद भी मिल चालू नहीं हो सकी। उद्घाटन के सात दिन बाद भी पेराई शुरू न हो पाने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। मिल गेट पर तीन दिनों से गन्ने की तौल कराने के लिए खड़े तमाम किसानों की उम्मीदें फिर टूट गईं। एक दिसंबर को महमूदाबाद चीनी मिल का उद्घाटन एसडीएम शिखा शुक्ला ने किया था। इसके बाद से मिल में पेराई शुरू किए जाने की तमाम कवायदें अब तक बेनतीजा रहीं। मिल प्रशासन ने सात दिसंबर से पेराई शुरू करने का दावा करते हुए इंडेंट जारी कर दिया था। इसके बाद किसान अपना गन्ना लेकर मिल गेट पर पहुंचने लगे। कुछ किसानों के गन्ने की तौल कराई गई, इससे यार्ड में पांच से छह हजार क्विंटल गन्ना डंप पड़ा है।

इमलिया सुल्तानपुर/ सीतापुर। प्रदेश के संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ तथा शिशु कल्याण राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह शुक्रवार को जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की नब्ज टटोलने शुक्रवार को आएंगे। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बृहस्पतिवार देर रात तक उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे रहे। इस दौरान वे एलिया ब्लॉक के इमलिया ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हाेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि राज्यमंत्री के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ विकास खंड ऐलिया के इमलिया सुल्तानपुर बीआरसी प्रांगण में होगा।

सीतापुर। जिले में यातायात के नियमों को तोड़ने वालों पर शिकंजा कसने के लिए परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई कर रहा है। इसमें ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, मालवाहक गाड़ियों में व्यक्तियों को ढोना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, नशे में ड्राइविंग, सीट बेल्ट न लगाना व अन्य यातायात के नियमों को तोड़ना शामिल किया गया है। जिन व्यक्तियों का तीन बार से अधिक ऐसी ही किसी वजह से चालान हुए हैं, उनके लाइसेंस निरस्त किए जा रहे हैं। इस तरह की कार्यवाही तेजी से करने के लिए परिहवन आयुक्त का पत्र भी एआरटीओ कार्यालय पहुंच गया है। एआरटीओ माला बाजपेई ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। जनवरी से अब तक 156 ऐसे व्यक्तियों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया गया है।

सीतापुर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात के नियम तोड़ने वालों को सबक सिखाने के लिए जिले का पहला इंटरसेप्टर वाहन एआरटीओ कार्यालय पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को एआरटीओ माला बाजपेई ने इसका पूजन किया। शुक्रवार से यह वाहन हाईवे पर सक्रिय हो जाएगा। इसके माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवर स्पीडिंग, रांग साइड वाहन लेकर चलने, सीट बेल्ट न लगाने, हेलमेट का उपयोग न करने के साथ यातायात के अन्य नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ माला बाजपेई ने बताया कि हाईवे पर अक्सर लोग ओवरस्पीडिंग करते हैं। सीट बेल्ट भी नहीं लगाते हैं। ऐसे में हादसे की आशंका बढ़ जाती है। इंटरसेप्टर में हाई डेफिनेशन कैमरा लगा है जो डेढ़ किलोमीटर दूर से ही वाहन की फोटो लेने में सक्षम है। यह कैमरे 360 डिग्री तक घूमता है।। इस वजह से चालान करना काफी आसान हो जाएगा। लोगों से अपील है कि वे यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें।

हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए...

दैनिक जागरण बिहार की मई 2023 की रिपोर्ट के अनुसार नरपतगंज प्रखंड से सटे सुपौल जिला के छातापुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय ठूठी में सोमवार को एमडीएम परोसने के क्रम में बच्चों के भोजन में मरी हुई छिपकली मिली, जिसके बाद बच्चों व गांव वालों में हड़कंप मच गया। लेकिन क्या ये हड़कंप हमारा अपने जन प्रतिनिधियों के सामने झलकता है ? जिस पन्ना ज़िले के स्कुल में 40 बच्चे बीमार हो गए , क्या वोट देते समय हम ये बात सोचते है? नहीं .. बिलकुल भी नहीं सोचते। क्योंकि हम एक वोट देने की मशीन में ढल चुके है। कुछ लोग इसे मेरी ही मूर्खता करार देंगे कि मध्यान भोजन के लिए हम नेताओ को दोष क्यों दें ? लेकिन सच ये है कि जब तक कोई घटना हमारे या हमारे अपनों के साथ नहीं घटती , तब तक हम राजनितिक पार्टियों की चाटुकारिता में लगे रहते है। लोग आपको ही बार बार समझायेंगे कि हमें इन सभी पचड़ों में नहीं पड़ना चाहिए। दोस्तों, अपने देश, समाज और बच्चों के भविष्य को बदलने के लिए किसी न किसी को शुरुआत करनी पड़ेगी और वह शुरुआत स्वयं से ही होगी, इसके बाद अन्य समाज के लोगों का साथ मिलता चला जाएगा। तब तक आप हमें बताइए कि * ------ आपके गाँव या क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन की स्थिति क्या है ? *------- आपने क्षेत्र या गाँव के सरकारी स्कूलों में बच्चों को कैसा पौष्टिक खाना मिलता है क्या ? आपके अनुसार बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन का क्या मतलब है ? *------ साथ ही शिक्षा के मसले पर आपको किससे सवाल पूछने चाहिए ? और इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है , ताकि हमारे देश का भविष्य आगे बढे।

सीतापुर। मुख्य अभियंता ने बुधवार को नैपालापुर व हुसैनगंज में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान करीब 15 उपभोक्ता ऐसे मिले, जो निर्धारित क्षमता से अधिक बिजली का उपभोग कर रहे थे। इस पर मुख्य अभियंता ने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता को तत्काल लोड बढ़वाने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता विवेक अस्थाना बुधवार को नैपालापुर स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। यहां पर अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार गुप्ता के साथ बैठक की। उन्होंने एकमुश्त समाधान योजना के तहत राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।इसके बाद उन्होंने नैपालापुर व हुसैनगंज में स्थित प्रतिष्ठानों व घरों में जाकर बिजली की चेकिंग की। इस दौरान हुसैनगंज में 10 उपभोक्ताओं का लोड निर्धारित क्षमता से अधिक मिला। उपभोक्ता एक किलोवाॅट का कनेक्शन लेकर पांच किलोवाॅट का उपयोग कर रहे थे। इसी नैपालापुर में पांच उपभोक्ता अधिक बिजली उपभोग करते हुए मिले। इस पर अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार को तत्काल लोड बढ़वाने के निर्देश दिए।

रामकोट थाना क्षेत्र में देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों अपने मित्र के विवाह में शामिल होने के लिए लखनऊ जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रांत उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर के शिवलालपुर निवासी अखंड प्रताप सिंह (27) उर्फ हनी व पौढ़ी गढ़वाल के रमगढ़ नई काॅलोनी निवासी विजय सिंह (28) बाइक से लखनऊ जा रहे थे। मंगलवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिरई नदी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

कमलापुर (सीतापुर) अटरिया थाना क्षेत्र में मार्ग दुर्घटना में घायल दरोगा की इलाज के दौरान मौत हो गई। बरई जलालपुर कस्बा निवासी रामऔतार उर्फ गुड्डू दरोगा थे। वह लोकायुक्त कार्यालय में तैनात थे। 19 नवंबर को ड्यूटी करके वह स्कूटी से वापस आ रहे थे। तभी अटरिया के निकट किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी थी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें हिंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मंगलवार देर रात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन के बाद पुलिस विभाग व परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

बिसवां पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसने बचने के लिए पुलिस टीम पर गोली चलाई। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान उसके पैर में गोली लग गई। आरोपी पर चोरी और हत्या के प्रयास जैसे कुल 31 मुकदमें दर्ज हैं। सकरन थाना क्षेत्र के गांव जालिवपुर निवासी साबित अली शातिर बदमाश है। वह काफी दिनों से फरार था। इंस्पेक्टर बिसवां अनिल सिंह और क्राइम ब्रांच की टीम में शामिल इंस्पेक्टर प्रदीप दुबे व सत्येंद्र विक्रम की टीम काफी दिनों से उसकी तलाश में थी। बुधवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि साबित अली क्षेत्र से गुजरने वाला है। इस पर टीम ने नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी।