जहांगीराबाद(सीतापुर)। सेवता विधानसभा अन्तर्गत मवासेपुर गांव में अपनादल (एस) की मासिक समीक्षा बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष कालिका प्रसाद पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष शिक्षक मंच अपना दल(एस) रामसिंह वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि जिला महासचिव वीरेन्द्र कुमार पटेल मौजूद रहे। संचालन विधानसभा महासचिव सुधाकर कुमार मिश्र ने किया। बैठक शुरू होने से पहले अतिथियों और कार्यकर्ताओं द्वारा डाक्टर भीमराव अम्बेडकर व लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल तथा दल के संस्थापक बोधिसत्व डा० सोनेलाल पटेल के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।
जहांगीराबाद (सीतापुर)।अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत घर-घर पहुंचाने का कार्यक्रम न्याय पंचायत जहांगीराबाद के सभी ग्राम सभाओं में पहुंचाने का कार्यक्रम शुरू हुआ। इस मौके पर गांव की महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पूजित अक्षतों को हर गांव के प्रत्येक सनातनी के घरों तक पहुंचाया जाना है जिसके तहत एक विशाल जुलूस के रूप में यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में दुपहिया और चौपहिया वाहन शामिल हुये। यह यात्रा जहांगीराबाद से शुरू होकर बसुदहा, बजेहरा, गोधनी सरैंय्या, लालपुर, पिपरा खुर्द,धामीसरांय और पूंजीखेरा आदि ग्राम सभाओं के दर्जनों गांवों में पहुंची जहां उसका भव्य स्वागत किया गया।इस मौके पर सदरपुर पुलिस भी मौजूद रही।
जहांगीराबाद (सीतापुर)। मोहल्लाता मिशन के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डी पी आर ओ मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत विभाग के रवि शंकर गिरि ने की तथा संचालन अकादमी के प्रबंधक फ़ैज़ान बेग ने किया। वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व सभासद एहतिशाम ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर छात्रों को दक्षता प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी पी आर ओ मनोज कुमार ने उपस्थित अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कम्प्यूटर का ज्ञान सभी के लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि जीवन के हर क्षेत्र में कदम-कदम पर इसकी सभी को आवश्यकता पड़ती रहती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम्प्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।
सीतापुर। केंद्र सरकार ने गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का रिजल्ट जारी किया। इसमें सीतापुर नगर पालिका ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 117 स्थानों की छलांग लगाकर देश की नगरपालिकाओं में 106वां स्थान पाया है। प्रदेश में 16वां व लखनऊ मंडल की सभी नगरपालिकाओं को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण के जरिए नगरपालिकाओं की रैंकिंग तय होती है। इसमें शहर में साफ-सफाई के तरीके, संसाधन, कूड़ा उठान की स्थिति, शौचालय सहित तमाम बिंदुओं की मॉनीटरिंग होती है। इसी आधार पर पूरे देश की नगरपालिकाओं की रैंकिंग तय होती है। पिछले चार सालों में नगरपालिका ने अपने संसाधन और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया। इसी वजह से रैंकिंग दिन-प्रतिदिन बेहतर होती जा रही है। पिछले साल सीतापुर नगरपालिका ने देश की नगरपालिकाओं में 223 वां स्थान हासिल किया था। इस बार 117 स्थानों की छलांग लगाई है।
सीतापुर। ब्लॉक स्तर के जिम्मेदार अफसर व कर्मियों की लापरवाही से करीब 347 अपात्र व्यक्तियों को आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिया गया है। इन्हे एक करोड़ 74 लाख रुपये दिए गए। विभिन्न स्तरों से इसका खुलासा होने के बाद लाभार्थियों के खाते में भेजी गई धनराशि की वसूली की तैयारी की जा रही है। सीडीओ की सख्ती के बाद सभी बीडीओ को शीघ्र वसूली के निर्देश दिए गए हैं। जिले के 19 ब्लॉक क्षेत्रों की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पीएम और सीएम आवास योजना के लाभार्थियों काे आवासीय सुविधा दिए जाने में गड़बड़झाला किया गया है। अपात्रों का चयन कर धनराशि उनके खाते में भेजी गई है, जबकि तमाम पात्र भटक रहे हैं। प्रभावितों की ओर से इसकी शिकायतें निरंतर की जा रही हैं।
मार्च 2020 में लगाए गए कोविड-19 लॉकडाउन से पहले, रेलवे वरिष्ठ नागरिकों और सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ट्रेन किराए में 50 प्रतिशत की छूट देती थी। लॉकडाउन के दौरान रेलवे परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, लेकिन जब जून 2022 में इसे पूरी तरह से फिर से शुरू किया गया, तो रेल मंत्रालय ने इन रियायतों को बहाल नहीं किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वरिष्ठ नागरिकों और मीडियाकर्मियों को कोविड-19 से पहले मिलने वाली कराये में छूट फिर से बहाल करने की मांग पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रत्येक यात्री को ट्रेन यात्रा पर 55 प्रतिशत की रियायत मिलती है। पुरानी रियायतों की बहाली पर मीडियाकर्मियों के सवालों का कोई सीधा जवाब दिए बिना, वैष्णव ने कहा, "भारतीय रेलवे पहले से ही हर ट्रेन यात्री को ट्रेन किराए में 55 प्रतिशत रियायत की पेशकश कर रहा है।" वैष्णव बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे। मार्च 2020 में लगाए गए कोविड-19 लॉकडाउन से पहले, रेलवे वरिष्ठ नागरिकों और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ट्रेन किराए में 50 प्रतिशत की छूट देती थी।
स्पाइसजेट एयरलाइन 21 जनवरी, 2024 को दिल्ली से अयोध्या के लिए एक विशेष उड़ान संचालित करेगा। यह फैसला 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में शुभ 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में भाग लेने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है। स्पाइसजेट राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 21 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या के लिए एक विशेष उड़ान संचालित करेगा। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। स्पाइसजेट एयरलाइन 21 जनवरी, 2024 को दिल्ली से अयोध्या के लिए एक विशेष उड़ान संचालित करेगा। यह फैसला 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में शुभ 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में भाग लेने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है। श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइन उसी दिन वापसी उड़ान भी संचालित करेगी। विशेष विमान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दोपहर डेढ़ बजे रवाना होगा और 21 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक अयोध्या पहुंचेगा।
सीतापुर। जिले में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा। सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर रही। इससे वाहनों की रफ्तार थम गई। हाईवे पर चल रहे इक्का-दुक्का वाहन भी हेडलाइट जलाने के बाद रेंगते नजर आए। बर्फीली हवाओं ने ऐसा सितम ढाया कि न्यूनतम तापमान लुढ़ककर चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे कंपकंपी बढ़ गई। हर कोई हीटर व अलाव के इर्द-गिर्द सिमटा नजर आया। दिनभर सूरज के दर्शन पाने को लोग तरसते रहे। सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। सर्दी के सितम से राहत के आसार फिलहाल नहीं हैं। बृहस्पतिवार को लोग सुबह उठे तो गलन व कोहरे के प्रकोप से उनका सामना हुआ। सुबह साढ़े नौ बजे दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सड़कों पर वाहन काफी धीमी गति से रेंगते रहे। हवा चलने से दोपहर तक कोहरा छट गया मगर सूरज के दर्शन दुर्लभ हो गए। दिनभर चली बर्फीली हवाओं ने खूब सितम ढाया।
हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए
बाईस जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है, उद्घाटन से पहले हर कोई राम नाम की लूट में लगा हुआ है। इस लूट में सबका हिस्सा है, लड़ाई उसके बाद भी है क्योंकि इसमें शामिल पार्टियों को लग रहा है कि उन्हें इस लूट का कम हिस्सा मिल रहा है। इस लड़ाई के सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं धर्म और राजनीति जो एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। चारों पीठों के शंकराचार्यों में से एक का कहना है कि राम मंदिर का उद्घाटन अगर प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे तो हम वहां ताली बजाएंगे क्या? प्रधानमंत्री जिनके प्रयासों से यह सब हो रहा है, उनके समर्थक कह रहे हैं कि उन्होंने तो आज से तीस साल पहले कसम खाई थी कि जब तक राम लला को भव्य मंदिर में नहीं बिठा देंगे वह अयोध्या नहीं आएंगे। अब वे राम जी को लेकर आ रहे हैं।