जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है। आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में बचपन मनाओ सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए दबाएं नंबर 3.

Transcript Unavailable.

पांच माह के लंबे अंतराल के बाद अब बैंड बाजा और बरात का दौर शुरू हो रहा है। भगवान विष्णु आज योग निद्रा से जाग जाएंगे। देवोत्थानी एकादशी पर इस बार कई दुर्लभ संयोग के साथ राजयोग बन रहा है। इसके साथ मांगलिक कार्य शुरू हो रहे हैं। इस दिन जिले में 500 शादियां होने का अनुमान है। ये सहालग 15 दिसंबर तक चलती रहेगी। सहालग को लेकर बाजार में भी रौनक नजर आने लगी है। शादियों के लिए गेस्ट हाउस, बैंड बाजा, वाहन, बग्घी इत्यादि की एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं। आचार्य रमेश चन्द्र शास्त्री ने बताया देवोत्थानी अथवा देवउठनी एकादशी तिथि का आरंभ 22 नवंबर को रात 11:03 बजे से हो गया है। समापन 23 नवंबर की रात 9:01 बजे होगा।

Transcript Unavailable.

बैंक में ग्राहकों से सम्बंधित एक जानकारी है जो ज्यादातर ग्राहकों को नहीं मालूम होती है, कि लाकर के मामले में बैंक और लाकर लेने वाले का रिश्ता लाइसेंसर और लाइसेंसी का होता है, जैसे आपने कोई दुकान या जगह किराये पर ली है । असामान्य परस्थितियों में या प्राकृतिक आपदाओं में अगर लाकर के अन्दर का सामान खराब हो जाता है या गायब हो जाता है, तो बैंक की इसके लिए कोई जिम्मेदारी नहीं होती है। तकनीकी रूप से लाकर के अंदर के सामान के लिए बैंक की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है। बैंक कभी ये पूछता भी नहीं कि इसके अंदर क्या रखा है। आप इसमें कुछ भी न रखे या बेहद कीमती सामान रखें, बैंक से कोइ मतलब नहीं। नुकशान की स्थिति में बैंक से कुछ भी नहीं मिलेगा। अगर ग्राहक चाहे तो इसके अंदर रखे गए सामान का बीमा करा सकता है।

ग्राम पंचायत शिवरा में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के मंदिर का निर्माण अधर में लटका हुआ है। ग्राम प्रधान अमरनाथ यादव ने स्थानीय प्रशासन पर मंदिर के निर्माण का काम लटकाने का आरोप लगाया है। बुधवार को मुलायम सिंह यादव की जयंती है। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण अधर में लटकने से उनके अनुयायी मायूस हैं। ग्राम पंचायत शिवरा के ग्राम प्रधान मुलायम सिंह यादव का मंदिर बनवा रहे हैं। दस माह पूर्व जनसहयोग से क्षेत्र के धन्नाग तीर्थ स्थल के निकट मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करवाया था। मंदिर निर्माण का फाउंडेशन तैयार हो रहा था तभी सिधौली की तत्कालीन उपजिलाधिकारी राखी वर्मा ने मंदिर का निर्माण कार्य रुकवा दिया। मंदिर निर्माण की अगुवाई कर रहे अमरनाथ का आरोप है कि राजनीतिक द्वेष भावना के चलते निर्माण रोका गया था। वहीं उस समय सिधौली तहसील प्रशासन ने बताया था कि मंदिर निर्माण बिना अनुमति के सरकारी भूमि पर कराया जा रहा है।

खैराबाद स्थित धनीपुर की एमबी फ्लोर मिल में रिमोट से हो रही बिजली की चोरी का मामला पकड़ में आने के बाद अब बड़े उपभोक्ताओं के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। मंगलवार को सिनेमाहाल व एक शोरूम में चेकिंग की गई। हालांकि यहां सब कुछ सामान्य मिला। अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार गुप्ता व विजिलेंस की टीम ने नैपालापुर इलाके में चल रहे एचसीएम सिनेमाहाल की जांच की। बिजली आपूर्ति को लेकर खंभे पर लगे मीटर को चेक किया। उसके बाद अंदर लगे मीटर से रीडिंग का मिलान किया। इसके बाद महिंद्रा शोरूम में जांच की। इन दोनों स्थानों पर विजिलेंस टीम ने करीब दो घंटे तक चेकिंग की। अधिशासी अभियंता ने बताया इस दौरान सबकुछ सामान्य मिला है।

Transcript Unavailable.

छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है। सरकार ने सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित विभिन्न छोटी बचत योजनाओं के लिए नियमों में राहत दी है। नए मानदंडों के तहत वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत खाता खोलने को तीन महीने का समय मिलेगा, जबकि वर्तमान में यह अवधि एक महीने की है। नोटिफिकेशन के मुताबिक कोई व्यक्ति रिटायर होने की तारीख से तीन महीने के भीतर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत खाता खोल सकता है। यह अधिसूचना नौ नवंबर को जारी हुई। इसके मुताबिक मैच्योरिटी की तारीख या एक्सटेंडेड मैच्योरिटी की तारीख पर योजना के लिए तय दर से ब्याज मिलेगा।

अक्सर लोग बैंक के सेविंग एकाउंट में पैसा पड़े रहने देते हैं जिस पर वो आम तौर पर 3–4% ब्याज कमाते हैं। पर आज मैं जो तरीका बताने जा रहा हूँ उससे आप बिना अपने पैसे का कोई जोखिम उठाये 8–9% तक ब्याज ले पाएंगे। तो क्या है वो चीज़ जो बैंक में पैसे रख कर ही आपको इतना ब्याज देती है? ऑटो स्वीप अकाउंट हर बैंक मे स्वीप अकाउंट की सुविधा होती है पर बैंक आपको इसके बारें मे कभी नहीं बताता है क्योंकि इससे बैंक को कोई फायदा नहीं होता इसलिए आम तौर पर लोग इससे अनजान रहते हैं। तो आइये एक उदहारण से समझते हैं कि स्वीप अकाउंट कैसे काम करता है :- मान लीजिये आपने अपने अकाउंट मे ऑटो स्वीप सुविधा चालू कर दी तो इसमें कुछ निर्धारित राशी के ऊपर जितनी रकम होगी उसपे आपको एफडी (FD) जितना ब्याज मिलने लग जाएगा पर इसमें आपका पैसा एफडी (FD) की तरह ब्लॉक नहीं रहेगा। तो अगर आपके बैंक मे ऑटो स्वीप की लिमिट 50 हज़ार के ऊपर है और आपके अकाउंट मे 80 हज़ार रुपए पड़े हैं तो 50 हज़ार रुपए पर आपको आपके बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज (3–4%) मिलेगा और उसके ऊपर का पैसा अपने आप एफडी (FD) मे तब्दील हो जाएगा और उसपे आपको 8–9% ब्याज मिलने लगेगा यानी 30 हज़ार रुपए पर 8–9% ब्याज मिलेगा। ऐसा ज़रुरी नहीं है की आपको हर समय उससे अधिक राशी रखनी है। आप कभी भी पैसा निकाल सकते हैं इसलिए इसको फ्लेक्सिबल एफडी भी कहा जाता है।