सीतापुर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी लगाने के मामले में भले ही सीतापुर लखनऊ मंडल में प्रथम हो। लेकिन जिले के हालात ठीक नहीं हैं। पायलेट प्रोजेक्ट शुरू होने के 15 दिन बीत जाने के बाद महज 319 शिक्षक ही टैबलेट का उपयोग कर रहे हैं। समीक्षा में प्रगति कम मिलने पर शासन ने बीएसए को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों की टैबलेट के जरिए ऑनलाइन हाजिरी लगेगी। स्कूल के 12 रजिस्टर ऑनलाइन किए जाएंगे। लखनऊ मंडल में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर यह योजना 20 नवंबर से जिले में शुरू हुई थी। शासन स्तर से लगातार मॉनीटरिंग हो रही है। अगर चार दिसंबर की बात की जाए तो जिले में केवल 282 शिक्षकों ने ही टैबलेट के जरिए स्कूल खुलने व बंद होने तक की हाजिरी अपलोड की। इसी तरह एमडीएम में 263 शिक्षकों ने बच्चों की खाना खिलाने की ऑनलाइन जानकारी अपलोड की।

सीतापुर साहब.. तीन महीने बीत गये हैं। मीटर रीडर नहीं आया। रीडिंग केवल 150 हुई। लेकिन बिल पर चढकऱ 300 यूनिट आ गया है। कुछ इस तरह की शिकायतें मंगलवार को मुख्य अभियंता के सामने आईं। उन्होंने अधिशाषी अभियंता को तत्काल बिल में सुधार करने की निर्देश दिए। मुख्य अभियंता विवेक अस्थाना मंगलवार को बिसवां विद्युत वितरण मंडल के नंदईपुरवा में लगे शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनको उपभोक्ताओं ने शिकायत की, कि मीटर रीडर बहुत मनमानी करते हैं। वह वास्तविक रीडिंग लेने नहीं आते है। इसके चलते बिल जमा करने में दिक्कत आती है। ऐसी कई शिकायतें उपभोक्ताओं ने की। उन्होंने अधिशाषी अभियंता को प्रत्येक घर की हर माह वास्तविक रीडिंग लेने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्य अभियंता ने विद्युत वितरण मंडल द्वितीय में अफसरों के साथ बैठक की।

लहरपुर। तंबौर मार्ग स्थित गोबरैया नदी पर बन रहे पुल का निर्माण अधर में है। यह हाल तब है जब पिछले दिनों लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने अभियंताओं को तलब कर पुल का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए थे। अभियंताओं ने तत्काल काम शुरू करने और फरवरी 2024 तक इसे पूरा कर लेने की बात कही थी। लेकिन दौरे के 10 दिन बीत जाने के बावजूद निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। केदार टांडा गांव निवासी सुधाकर मिश्रा ने बताया कि पुल निर्माण की धीमी गति होने से स्थानीय निवासियों सहित सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहजादपुर के ग्राम प्रधान मेडी लाल ने बताया कि कुछ मशीनें पुल पर आईं हैं, लेकिन वह खड़ी हैं। वहीं, 5 करोड़ की लागत से बन रहे पुल पर कोई भी कार्य के संबंध में सूचना नहीं दर्शाई गई है। ग्राम रैघटा पलौली निवासी जगजीवन प्रधान ने बताया कि लगभग 2 वर्षों से हम सभी लोग पुल के क्षतिग्रस्त होने से परेशान हैं।

खैराबाद। थाना क्षेत्र में चोर ने हाइवे स्थित एक कार शोरूम से तीन लाख रुपयों के पुर्जे चोरी कर लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र के नेशनल हाइवे 24 पर स्थित जमैय्तपुर गांव में मारूति कार का एक शोरूम है। चोर रविवार देर रात टीनशेड काटकर घुसा। चोर ने शोरूम के स्पेयरपार्ट स्टोर से करीब तीन लाख रुपये के पुर्जे चोरी कर लिए। इसकी भनक शोरूम के कर्मचारियों को तब लगी जब वह सोमवार सुबह आए। कर्मचारियों ने देखा कि स्टोर रूम की छत की टीन कटी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने वाला चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है। महाप्रबंधक सर्विस अनुराग मिश्रा ने बताया कि पुर्जों का ऑडिट चल रहा है। लगभग तीन लाख रुपये के पुर्जे चोरी हुए हैं। एसओ नीरज सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द खुलासा किया जायेगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सीतापुर। जिला अस्पताल में सोमवार को करीब 60 मरीज बिना जांच कराए वापस लौट गए। मरीजों व तीमारदारों के अनुसार 12 बजे के बाद पैथोलॉजी में न तो सैंपल लिए गए न ही एक्सर-रे व अल्ट्रासाउंड के लिए पर्चे जमा किए गए। उन्होंने बताया कि बारिश के चलते अस्पताल पहुंचने में समस्या व देरी हुई लेकिन अस्पताल कर्मी नहीं माने। मरीजों को इसके लिए अब मंगलवार को भी चक्कर काटना पड़ेगा। जिला अस्पताल में सुबह आठ बजे से ओपीडी की सेवाएं प्रारंभ हो जाती हैं। सोमवार को सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके चलते दूरदराज से आए मरीज काफी देर से अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों से परामर्श लेकर जब वे जांच कराने पहुंचे तो उन्हें मायूसी हाथ लगी। महोली से आए रमेश ने बताया कि कई दिन से पेट दर्द है, फिजीशियन ने एक्स-रे करवाने की सलाह दी थी।

मिश्रिख । करीब एक माह से लापता एक युवक का कंकाल रविवार को पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव पतौंजा निवासी चंदन मिश्र (24) करीब एक माह पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। परिजनों ने काफी तलाशा लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। रविवार को गांव के पूरब स्थित चितवा नाले के पास जंगल में एक पेड़ से उसका कंकाल लटका मिला। परिजनों ने उसकी पहचान चंदन के रूप में की। ग्रामीण मामले को संदिग्ध बता रहे हैं। उनका कहना है कि एक माह तक शव जंगल में फंदे से लटका रहा लेकिन किसी को भी भनक नहीं लगी। इंस्पेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि परिजनों ने अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Transcript Unavailable.