मैं पल्लवी श्रीवास्तव सीतापुर मोबाइल वाणी से दो महीने पहले टमाटर के भाव मंडी में सातवें आसमान पे थे, तो अब प्याज सिर्फ काटने से ही आंसू नहीं निकाल रहा बल्कि उसके भाव सुन कर भी मध्यम वर्ग के लोगों की आंखों से आंसू बह रहे हैं। इतना ही नहीं आज जब मैं मंडी जाने को हुई तो पहले ही मंडी में बिकने वाली हर सब्जी के भाव पहले ही देख लिए थे। जब मंडी पहुंची तो मंडी में टमाटर और प्याज दोनों को वहां का विक्रेता एक ही भाव में दे रहा था। मैंने जब इस बात को लेकर विराेध किया तो वह बोला लेना है लीजिए बहन जी वरना आगे बढ़िए। मैंने उसे धमकी दी कि ज्यादा भाव पे समान बेचोगे तो तुम्हारी कंप्लेन मैं आगे करूंगी। वह डर गया और उसने टमाटर के सही भाव लगाकर मेरे को समान दिया। दोस्तो ताजुब तो इस बात का हुआ कि जिस भाव पर किसान सामान बेचता है उससे दोगुना ज्यादा भाव में ये लाेग बेच रहे हैं। मैं आप लोगों को अगले भाग में बताऊंगी कि किसान और मंडी में सब्जी के भाव का अंतर।

छुट्टा गौ वंश से परेशान हैं किसान भाई मनोहर

हमारे किसान भाई हो रहे हैं परेशान क्योंकि वह पेंशन नहीं पा रहे हैं और उनको बहुत दिक्कत है ग्राम रानीपुर जिला सीतापुर

सड़क मार्ग नहीं होने से लोगों को हो रही है दिक्कत विनोद कुमार

माता जी परेशान हो रही हैं छुट्ट गौ वंश से त्तेरी देवी

किसी बडे खतरे की तरफ संकेत कर रहा यह गढ्ढा

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सीतामढ़ी से दीपक पटेल जानकारी के मुताबिक आपको बताते चले सुप्पी थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिदिन चलाए जा रहे हैं वहां जांच अभियान जांच के दौरान एक आदमी के काटी गई है ₹500 की चलन अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें धन्यवाद

Transcript Unavailable.