*शिविर लगाकर बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड* सीतापुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। 10 जनवरी तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान पात्र गृहस्थी राशनकार्ड पात्रता सूची में छह से अधिक सदस्यों वाले लाभार्थी परिवारों के कार्ड बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत यह आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी देश भर में पंजीकृत किसी भी अस्पताल में भर्ती होकर पांच लाख रुपये तक का अपना उपचार करा सकता है। उन्होंने योजना के सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें और शहर से बाहर जाने पर उसे सदैव अपने पास ही रखें। जिससे किसी भी विशेष परिस्थिति मेंं उसका उपयोग किया जा सके।
जनपद सीतापुर में लगातार कोहरा पड़ रहा है जिसके चलते वाहनों की रफ्तार भी काम पड़ी है लगातार पारा लुढ़क रहा है
उत्तर प्रदेश राज्य के सीता पुर जिला के एक गावं से अमरेश जी बतातें हैं की। उनको इंदिरा आवास नहीं मिला है। उनका कच्चा घर है जिससे बारिश में पानी अंदर घुस जाता है। सरकार से निवेदन है की उनको इंदिरा आवास का लाभ दिया जाए
उत्तर प्रदेश राज्य के सीतापुर ज़िला से नीलम देवी कोआवास की समस्या है और राशन कार्ड की। उन्हें सरकार की और से आवास भी नहीं मिला है न ही समय पर रासन मिलता है
उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर
उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पानी निकलने को लिए नहीं है रस्ते राम देवी को
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सीतापुर। एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण करवाकर अपना बकाया नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ 31 दिसंबर से कार्यवाही होगी। इनका कनेक्शन काटा जाएगा। अधीक्षण अभियंता नंदलाल ने पत्रकारों को एकमुश्त समाधान योजना के दो चरणों की उपलब्धियां बताईं। उन्होंने कहा कि योजना के अब तक दो चरण पूरे हो चुके हैं। तीसरा चरण 31 दिसंबर तक चलेगा। दो चरणों में 67 हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया है। इसके तहत 52 करोड़ का राजस्व वसूला गया है। प्रतिदिन करीब ढाई हजार उपभोक्ता इस योजना में पंजीकरण करवा रहे हैं। बताया कि 31 दिसंबर के बाद बकायेदारों का कनेक्शन काटा जाएगा। उनके विरुद्ध आरसी जारी की जाएगी। इसके बाद भू राजस्व के नियमों के तहत बकाया बिल की वसूली होगी।
सीतापुर। नगर पालिका की टीम ने को राजा कॉलेज मैदान से लेकर जिला अस्पताल तक अतिक्रमण हटाया। नगर पालिका के अधिकारियों ने दुकानदारों से फुटपाथ तक फैले अतिक्रमण को खुद हटाने की अपील की। इसके बाद जिला महिला अस्पताल और जिला अस्पताल के पास दुकानदारों ने मजदूर लगाकर टिन शेड व लोहे के एंगलों को हटाया। नगर पालिका टीम के साथ चल रहे कर्मचारियों ने राजा कॉलेज मैदान के पास अवैध तरीके से झोपड़ी डालकर रह रहे लोगों से भी जमीन खाली करवाई। फुटपाथ पर अवैध तरीके से लगे बांस-बल्लियों को पालिका टीम ने उखाड़ कर ट्रॉली में भरवाया। बृहस्पतिवार सुबह फिर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा।