मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सतीश शुक्ला जानकारी दे रहे हैं की किसानों ने एसडीएम से की लिखित शिकायत। सेवा सहकारी समिति सिजहटा में जहां पर दर्जन भर किसनो की धान खरीदी का भुगतान नहीं किया गया है।जिसमें से एक किसान द्वारा अनुविभागी अधिकारी रामपुर बघेलान को आवेदन देकर ध्यान खरीदी के भुगतान का आग्रह किया है।