दरअसल सतना जिले के मझगवां ब्लाक अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला तुर्रा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक राय करण सिंह पर आरोप है कि वह शराब के नशे में दूध होकर विद्यालय आते हैं ।इतना ही नहीं उनके द्वारा में स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ अभद्रता की जाती है। इसके बाद मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बीआरसीसी को निर्देश दिए गए। जांच प्रतिवेदन में बताया गया है कि छात्रों द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक रायकरण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपुर बाघेलान में पदस्थ कर दिया है।
