बांदकपुर मार्ग पर गूंजी चौराहा के पास युवक के साथ मारपीट मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी बांदकपुर मार्ग पर गूंजी चौराहा के पास युवक के साथ मारपीट होने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश पिता नंदराम आदिवासी निवासी पिपरिया को उसके ही गांव के आरोपियों ने मारपीट की वहा से निकल रहे रहगिरो ने उसे बचाया और हिंडोरिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर हिंडोरिया थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल की शिकायत के आधार पर घटना की जांच शुरू की।
नगर के अंधेरा बगीचा पर दो दुकानदारों में ग्राहक को लेकर मारपीट मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी नगर के अंधियारा बगीचा में दो दुकानदारों में ग्राहक को लेकर मारपीट होने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार शाकिर पिता जमील खान उम्र 22 वर्ष निवासी नवोदय वार्ड ने हटा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि मैं गाड़ी सुधारने का कार्य करता हूं मेरी दुकान पर एक ग्राहक आया जो मुझे से गाड़ी सुधरवाने लगा इस दौरान छोटू और इद्दु आए और ग्राहक को लेकर कहने लगे कि यह मेरा ग्राहक है और मेरे साथ मारपीट करने लगे हटा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर सिविल अस्पताल हटा में एमएलसी करवा कर घटना की जांच शुरू की
Transcript Unavailable.
मड़ियादो थाना क्षेत्र के मादो गांव में युवक के साथ मारपीट,घायल सिविल अस्पताल हटा भेजा गया.गांव के लोगो पर मारपीट के आरोप मड़ियादो थाना क्षेत्र के मादो गांव मे युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, बताया जा रहा पैसों के लेनदेन के विवाद में हल्ले पिता मन्नू सिंह निवासी मादो के साथ मारपीट की गई,पीड़ित ने गांव के ही कल्लू ,देवेंद्र और अन्य पर लाठियों से मारपीट के आरोप लगाते हुए मड़ियादो थाना पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने पीड़ित को घायल अवस्था मे इलाज मुल्हाजे के लिए सिविल अस्पताल हटा भेजा,थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भटिया में दिव्यांग युवक के साथ मारपीट, पीड़ित हटा थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई हटा थाना क्षेत्र के भटिया गांव में एक दिव्यांग युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, पीड़ित राहुल साहू ने अपनी माँ सरस्वती साहू के साथ हटा थाना पंहुचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित राहुल साहू का आरोप है कि गांव के खुमान सिंह द्वारा पैसों की मांग कर उसके साथ मारपीट की गई,शराब के नशे मे आरोपी पैसे मांग करता और बेबजह मारपीट की,पीड़ित के शरीर पर चोटों के निशान भी हैं जो पुलिस को दिखाए,फरियादी की रिपोर्ट पर हटा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
हटा रेस्ट हाउस के पास बाइक सवार और बस चालक में विवाद, यात्री बस का कांच फोड़ा,हटा पुलिस से शिकायत हटा में रेस्ट हाउस के पास एक बाइक सवार और बस चालक के बीच साइड नही देने पर विवाद हो गया,विवाद इतना बड़ा की बाइक सवार ने हटा से पन्ना जा रही यात्री बस का कांच फोड़ दिया,गनीमत रही कांच के टुकड़े किसी यात्री को नही लगे लोगो को सूचना पर हटा थाना पुलिस मौके पर पँहुची बस चालक भूपेंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने बाइक सवार कलु सिंह और अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है,पुलिस ने बस थाने ले जाकर पीड़ित बस चालक का सिविल अस्पताल हटा में मुल्हाजे कराया।
Transcript Unavailable.
मामूली विवाद में दो पक्षो में भिड़ंत, एक युवक घायल,बटियागढ़ बस स्टैंड की घटना,थाना में मामला दर्ज बटियागढ़ बस स्टैंड पर मामूली विवाद को लेकर दो पक्षो मे विवाद हो गया,विवाद में एक युवक घायल हुआ जिसे इलाज मुल्हाजे के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया घटना में घायल अली मोहम्मद ने शाकिर खान और उसके भांजे अफजल पर मारपीट,चाकू से हमला करने के आरोप लगाए हैं, बटियागढ़ थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर शाकिर खान और अफजल खान पर अपराध क्रमांक 011/24 धारा 294,323, 324,506 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
जमीनी विवाद में दो पक्षो में विवाद,2 घायल,मड़ियादो थाना के तिगरा गांव की घटना मड़ियादो थाना क्षेत्र के तिगरा गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों मे विवाद हो गया,विवाद में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए जिनमे से एक घायल हरिराम रजक को इलाज मुल्हाजे के लिए सिविल अस्पताल हटा लाया गया,घटना में बीच बचाव में आए चरणदास विश्वकर्मा भी घायल हुए घायल हरिराम रजक उम्र 55 वर्ष ने अपने ही छोटे भाई पर हमले का आरोप लगाया बताया कि विवाद मे यह लोग आए और ताला तोड़ने लगे मेरे मना करने पर छोटे भाई कोमल सहित हीरा,रोहित,मल्लों,कबिता आदि ने कुल्हाड़ी, लाठियों, से हमला कर दिया,घटना की सूचना मड़ियादो थाना पुलिस को दी गई वंही दूसरे पक्ष के लोगो ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Transcript Unavailable.