हम सभी रोज़ाना स्वास्थ्य और बीमारियों से जुड़ी कई अफवाहें या गलत धारणाएं सुनते है। कई बार उन गलत बातों पर यकीन कर अपना भी लेते हैं। लेकिन अब हम जानेंगे उनकी हकीकत के बारे में, वो भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद से, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में। याद रखिए, हमारा उद्देश्य किसी बीमारी का इलाज करना नहीं, बल्कि लोगों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना है।सेहत और बीमारी को लेकर अगर आपने भी कोई गलत बात या अफवाह सुनी है, तो फ़ोन में नंबर 3 दबाकर हमें ज़रूर बताएं। हम अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जानेंगे उन गलत बातों की वास्तविकता, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में।
ग्राम पंचायत बरेहटा में मलेरिया रोग के संक्रमण से बचाने के लिए कीटनाशक दवायुक्त दो सौ पंचास मच्छरदानीयो का हुआ नि:शुल्क वितरण रीठी तहसील क्षेत्र अंतर्गत मच्छरदानीयो का निशुल्क वितरण हुआ। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पन्ना नगर के मुख्य मार्गो को छोड़कर कोई भी ऐसा गली चौराहा बस्ती कॉलोनी बाकी नहीं जहां कचरे के ढेर नहीं, सिंचाई कॉलोनी, डॉक्टर कॉलोनी आदि जैसी जगह पर भी सफाई नहीं हो रही और ना ही यहां स्वच्छता वाहन पहुंच रहा, जिससे यहां हफ्तों कचरे के ढेर लगे रहते हैं। मिनी स्मार्ट सिटी क्षेत्र अंतर्गत रानीबाग रोड के हाल सबसे ज्यादा बेहाल हैं यहां कच्ची नालियों की वजह से सड़कों के किनारे दुर्गंध युक्त दलदल भरा रहता है। विद्यालय, धार्मिक स्थल और जिला चिकित्सालय जैसे संवेदन सील क्षेत्र में भी कचरे की भरमार है। नगर पालिका के नवगठित वार्डों में अभी तक नगर पालिका की सुविधा शुरू नहीं हुई जिससे कच्ची नालियों की वजह से गलियों में गंदगी बह रही है, स्ट्रीट लाइट आदि नहीं होने से शाम होते ही नगर के नवगठित 6 वार्ड अंधेरे में डूब जाते हैं। लाखों फॉगिंग मशीन शो पीस बनी हुई है, जब कभी मामला उठता है तो नगर के मुख्य मार्गों में फॉगिंग मशीन का प्रदर्शन कर दिया जाता है। दर्जनों स्वच्छता वाहनों में से चन्द वहान ही काम पर लगे हैं। पवित्र नगरी में अंधेर नगरी जैसे हालात निर्मित हो चुके हैं।