सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

आग में दुकानें और घर सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया । पुलिस थाना अंतर्गत बरियारपुर रोड तहसील शहर में एक गरीब परिवार की दुकान और घर में अचानक आग लग गई । पीड़ित ने कहा कि सिलाई मशीन का पंखा और चप्पल और लगभग पचास रजाइयों सहित सामग्री जलकर खाक हो गई । कल रात जब वह अपने दूसरे घर गए तो उन्हें रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि घर में आग लग गई है । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

यातायात थाना प्रभारी नीलम लक्षकार ने सभी जिले वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए त्योहार के दौरान नशे की हालत में वहान नहीं चलाने बाइक पर 2 से अधिक व्यक्ति बैठकर नहीं चलने, 2 पहिया वाहन में हेलमेट और 4 पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाना से निश्चित करने की अपील की गई है। इसके साथ ही शराब के नशे में बाइक चलाते पाए जाने पर 3 बाइक जप्त की गई हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बुधवार को यातायात पुलिस ने आधा दर्जन पुलिस कर्मियों का चालान काटा। नियमों का उल्लंघन करने वाले आधे दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई और नियमों का पालन करने की अपील की गई ।

Transcript Unavailable.

थाना प्रभारी नीलम लक्षकार के द्वारा सड़क हादसों को रोकने और यातायात के नियमों का पालन करवाने के साथ-साथ सड़कों एवं फुटपाथ पर किए गए अवैध अतिक्रमण को भी हटवाने की कार्रवाई की जा रही है, ताकि आवागमन सुगम हो सके। इसी क्रम में यातायात थाना प्रभारी नीलम लक्षकार के द्वारा डायमंड चौक से अस्पताल चौक और बादशाह साईं चौक तक सड़क किनारे फुटपाथ पर टीन सेड लगाकर अतिक्रमण करने वालों को शीघ्र अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई थी विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दमोह कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कोचर आज हटा भृमण पर पँहुचे यंहा उन्होंने हटा और पटेरा अंतर्गत आने वाले करीब 20 मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अमले को लोकसभा चुनावों के तहत आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए बनगाँव, बिजौरी आदि गांव के भृमण के बाद कलेक्टर हटा पँहुचे यंहा डाइट संस्थान में आज से शुरू हुए कर्मचारियों के प्रशिक्षण का जायजा भी लिया कलेक्टर सुधीर कोचर ने डाइट संस्थान हटा में मतदान दलों के करीब 240 कर्मचारियों के प्रशिक्षण सत्र में पंहुचकर कर्मचारियों से संवाद किया और अपील की इस प्रशिक्षण को गम्भीरता से लें,मशीनों और सामग्री का अधिक से अधिक डेमो ले ताकि उच्चगुणवत्ता का प्रशिक्षण प्राप्त हो सके।

अमोदा बेरियर पर दमोह छतरपुर पुलिस की सँयुक्त बैठक,लोकसभा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चौकस बटियागढ़ बकस्वाहा सीमा के अमोदा बेरियर पर आज दमोह और छतरपुर पुलिस की सँयुक्त बैठक हुई,जिसमे लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का अधिकारियों ने जायजा लिया,साथ ही बटियागढ़ के नीमन तिराहे पर sst चेकिंग नाके का भी निरीक्षण किया गया, इस दौरान हटा sdop नितेश पटेल,पथरिया sdop रघु केशरी,बड़ामलहरा sdop रोहित अलावा सहित रजपुरा, बटियागढ़, बाजना पुलिस मौजूद रही।

हटा में कौचिंग सेंटर की आड़ में कई कम्पनी प्रोडक्ट की बिक्री,शिकायत पर हटा पुलिस ने की कार्यवाही हटा नगर के पटेरा रोड स्थित एक कम्यूटर सेंटर में कोचिंग सेंटर की आड़ में कई कम्पनियों के प्रोडक्ट्स की बिक्री और मार्केटिंग की शिकायत पर हटा थाना पुलिस ने मौके पर पंहुचकर कार्यवाही कर कम्पनी के प्रोडक्ट को जब्त कर जांच कार्यवाही शुरू की है, दरअसल यंहा प्रवेश लेने वाले एक स्टूडेंट्स ने पुलिस को शिकायत की थी कि CIIT कम्यूटर सेंटर में 11500/- रुपये फीस जमा की लेकिन कोई रसीद या कागज नही मिला,कौचिंग सेंटर की आड़ में यंहा दवाओं आदि की बिक्री कराई जाती थी नोकरी का प्रलोभन देकर फीस ली जाती शिकायत के बाद यंहा हटा पुलिस ने छापा मारा तो मौके पर किसी APLL संस्था द्वारा कुछ प्रोडक्ट की बिक्री उद्देश्य से रखा पाया गया है जिनमे ब्यूटी प्रोडक्ट, कुछ कृषि दवाएं,हल्दी पावडर आदि सामग्री बरामद की गई है।

हटा sdm राकेश मरकाम ने अमले के साथ मड़ियादो क्षेत्र में मतदान केंद्रों का जायज़ा लिया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज हटा sdm राकेश मरकाम ने प्रशासनिक अमले के साथ मड़ियादो क्षेत्र मे मतदान केंद्रों का जायजा लिया,अमले ने मतदान केंद्र प्राथमिक बालक शाला मडियादो , माध्यमिक शाला मडियादो,मादो, चदेना, विनती, कनकपुरा, पाली, पाठा, निवास, वर्धा आदि गांव के मतदान केंद्रों का भृमण किया और यंहा व्यवस्थाये सुनश्चित कर कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए भृमण दौरान तहसीलदार हटा प्रवीण त्रिपाठी,नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार की भी मौजदूगी रही