Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला चिकित्सालय में टीवी वैक्सीनेशन, ट्रेडमिल मशीन और वृद्धजन वार्ड का शुभारंभ पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया शुभारंभ पन्ना जिले के लिए बहुत ही शुभ दिन रहा क्योंकि आज के दिन जिला चिकित्सालय पन्ना को तीन महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं। जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे 2025 तक टीवी मुक्त भारत के अभियान को गति चलाने के लिए जिला चिकित्सालय प्रांगण में टीवी वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया है, इसके अलावा हार्ट पेशेंट की जांच के लिए ट्रेडमिल मशीन का भी शुभारंभ हुआ साथ ही सबसे महत्वपूर्ण 10 बिस्तर के वृद्धजन वार्ड का भी शुभारंभ हुआ जहां वृद्ध जनों के लिए तमाम सुविधाएं होंगी, पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा महत्वपूर्ण सुविधाओं का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर हरजिंदर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ व्हीएस उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ आलोक गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

केन्द्र व राज्य शासन की विकासपरक कार्ययोजना से नागरिकों तक बुनियादी व मूलभूत सुविधाओं का लाभ आसानी से पहुंच रहा है। विकास कार्यों के बदौलत ही किसी क्षेत्र की विशेष पहचान स्थापित होती है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह के विशेष प्रयासों से गत दिवस विधानसभा में प्रस्तुत द्वितीय अनुपूरक बजट में पन्ना विधानसभा क्षेत्र में 6 सड़कों की स्वीकृृति प्रदान की गई है, जिसके तहत जनपद पंचायत अजयगढ़ में छनियापुरवा से रहुनी मार्ग, धरमपुर से परनियापुरवा मार्ग, हरनामपुर रोड से गड़रियापुरवा मार्ग और गुमानगंज से मोहारी मार्ग तथा जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत पाठा मुख्य सड़क से जालिम सिंह के घर तक और लक्ष्मीपुर से अम्हाई मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिली है।  उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री सिंह पन्ना विधानसभा को विकसित बनाने और आमजनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित हैं। सड़क निर्माण की स्वीकृति से क्षेत्रीय जनता में हर्ष व्याप्त है।

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का 22 जनवरी को होने वाले लोकार्पण समारोह को लेकर देश भर में उत्साह है, लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसी क्रम में पन्ना से सीधे अयोध्या जाने वाली यात्री बस का 15 जनवरी 2024 को पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा पूजन उपरांत हरी झंडी देकर रवाना किया गया। बताया गया है कि बुंदेलखंड बस सर्विस की यह यात्री बस प्रतिदिन शाम 7:30 बजे पन्ना से अयोध्या के लिए रवाना होगी जो अजयगढ़ कालिंजर चित्रकूट कानपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी फिलहाल इसका किराया 800 रुपए और स्लीपर के लिए 1000 रुपए निर्धारित किया गया है। टिकट बुकिंग के लिए संतोष चाणक्य रैकवार को जिम्मेदारी सौंप गई है यात्री बस के पूजन शुभारंभ के दौरान पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा नेता, पार्षद, कार्यकर्ता, पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं यात्री बस के चालक परिचालक और सहायक भी उपस्थित रहे।

पवई बस स्टैण्ड में नेकी की दीवार का शुभारंभ पवई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नेकी की दीवार का शुभारंभ बस स्टेंड प्रांगण में थाना प्रभारी सुधीर बेगी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, नेकी की दीवार में जरूरत मंद लोगों को कपड़े उपलब्ध कराए गए तथा सभी लोगों से आग्रह किया गया की जो कपड़े या अन्य साम्रगी लोगों के पास जरूरत से अधिक है और वह जरूरत मंद लोगों को देना चाहते हैं तो बह सामग्री नेकी की दीवार में जरूरत मंद लोगों के लिए रख दें और अपनी जरूरत के सामान उठा ले तथा अन्य लोगों को प्रेरित करें। थाना प्रभारी ने अपने कहा कि यह बहुत ही नेक काम है पूरा पुलिस परिवार इस प्रकार के काम करने के लिए आप सभी का धन्यवाद देता है, तथा जो भी सहयोग नेकी की दीवार के लिए होगा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी सुधीर बेगी, ज्योति दुवे एस आई, डी के अहिरवार नायब तहसीलदार,सतानंद पाठक शिक्षक, हरिकेश बढोलिया, राजेश पाठक अध्यक्ष नवांकुर संस्था जनअभियान परिषद, सुनील तिवारी, पंकज बहरे, महेश खंगार, अभिषेक नामदेव, विनोद मिश्रा, सत्यम पाठक, प्रदीप बालमीक, रंजीत रैकवार, छंगे कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे है।