Transcript Unavailable.
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की कार्ययोजना वर्ष 2024 के अनुसार व म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग पन्ना के समन्वय से मंगलवार, 20 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना कु. भावना साधौ के मुख्य आतिथ्य में जिला न्यायालय पन्ना स्थित ए.डी.आर. भवन पन्ना में दिव्यांगजनों के लिये दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु मेडिकल बोर्ड का गठन कर परीक्षण व दिव्यांगों को उपकरण वितरित किये जाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश ने मां वीणावादिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त शिविर में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री सुरेशचन्द्र पाल, जिला न्यायाधीश/सचिव श्री राजेन्द्र कुमार पाटीदार, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह परस्ते, प्रभारी उपसंचालक श्री सुरेन्द्र सिंह व सहयोगी राहुल पाण्डेय, राहुल पटेल अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ पन्ना श्री जे.के. राव व सचिव श्री रत्नेश खरे, चीफ व डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउन्सिल उपस्थित थे।
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष भावना साधौ के मार्गदर्शन मंे जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में मंगलवार, 20 फरवरी को दिव्यांगजनों के लिए उपकरण वितरण सह विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया है। सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से दोपहर 12 बजे से आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों की सामाजिक सेवा और सहायता के उद्देश्य से उपकरण वितरण के साथ विधिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने बताया कि विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर जिले के ऐसे सभी दिव्यांगजन, जिन्हें विशेष उपकरण के अभाव में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, के लिए प्राधिकरण द्वारा उपकरण वितरण एवं विधिक सहायता शिविर आयोजित किया जा रहा है। पात्रतानुसार जिन दिव्यांगजनों को उपकरण प्राप्त नहीं हो पाए हैं। वे सभी शिविर के माध्यम से उपकरण प्राप्त कर सकते हैं। असुविधा से बचन के लिए दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र और अन्य संबंधित दस्तावेज भी साथ लाने के लिए सूचित किया गया है। शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड के उपस्थित सदस्यों द्वारा तत्काल परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाया जाएगा।
Transcript Unavailable.
पन्जिले में फाईलेरिया उन्मूलन के लिए सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है। वही आज सीएमएचओ ने आम जनता से फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करने की अपील की। सीएमएचओ ने जानकारी दी कि इस दवा के सेवन से कोई भी हानिकारक प्रभाव नहीं हैं। फाइलेरिया रोग एक बार हो जाने पर इसका कोई भी उपचार नहीं है। इसलिए एम.डी.ए. कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाता है। स्वस्थ्य दिखने वाले व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के रोगाणु हो सकते हैं। इसलिए डीईसी, एल्वेन्डाजोल एवं आइवरमेक्टिन की गोलियों का सेवन अवश्य करें। जिले में 13 फरवरी तक स्कूल, काॅलेज, आंगनवाडी केन्द्रों में बूथ लगाकर दवा का सेवन करवाया जाएगा। 14 फरवरी से स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपने समक्ष निःशुल्क फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करायेंगे। छूटे हुए व्यक्तियों को माॅपअप राउण्ड के अंतर्गत 20 से 23 फरवरी तक दवा सेवन करवाया जायेगा
Transcript Unavailable.
कटे होंठ या फटे तालू के साथ जन्मे शिशुओं या किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था हेतु समर्थन इंटीग्रेटिड डेवलपमेंट एक्सन समिति तथा उन्नत शिखर संघर्ष समिति पन्ना के संयुक्त तत्वाधान में इनगा हेल्थ फाउंडेशन के सहयोग से ऑपरेशन स्माइल के तहत निःशुल्क उच्च स्तरीय चिकित्सा शिविर का आयोजन 27 जनवरी 2024 दिन शनिवार को धरम सागर तालाब रोड विद्युत मंडल के बगल में स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिले के समस्त विकासखंडों से कुल 59 मरीज परामर्श हेतु उपस्थित हुए। जिनमे से कुल 14 मरीजों को शल्य चिकित्सा परामर्श हेतु चिन्हित किया गया। जिनका उपचार महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, झांसी में किया जाएगा। उक्त शिविर में मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय,डॉ.एम.के. गुप्ता(नोडल अधिकारी), डॉ. संजीव चौबे(आर.बी.एस.के.),डॉ.संजय गुप्ता(आर.बी.एस.के.),डॉ शुभम मंडल(झांसी), राजेश तिवारी फार्मासिस्ट सीएमएचओ स्टोर, के साथ सुमन मेहदेले(सपोर्ट स्टाफ),सरस्वती सिंगरौल(स्टाफ नर्स),ऊषा रैकवार(ए एन एम), किरण मिश्रा(ए एन एम),रेखा सेन(स्टाफ नर्स) का सहयोग रहा साथ ही ज्ञानेंद्र तिवारी(समर्थन संस्था),लखन लाल शर्मा(समर्थन संस्था), साथ ही सहयोगी संयुक्त टीम में उन्नत शिखर संघर्ष समिति पन्ना से शेख अंजाम,शुभम शर्मा,बबलू कुशवाहा,तथा लोकेश कुशवाहा कि गरिमामई उपस्थिति रही।
Transcript Unavailable.
1.पन्ना जिले को मिली बड़ी सौगात। 2.सतना रोड में डीटी हॉस्पिटल का नपा अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ। 3.निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 250 से अधिक लोगों का हुआ उपचार। एंकर :- शहर में आज बहुप्रतिक्षित मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 250 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। आज रविवार को आयोजित इस विशाल मेडिकल कैम्प की कई दिनों से तैयारियां की गई थी। सतना रोड़ स्थित डीटी हॉस्पिटल पन्ना में देश भर के नामी चिकित्सकों ने लोगों का उपचार किया। कैम्प के साथ ही अस्पताल का उद्घाटन समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मीना पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इनके साथ ही नगर पालिका उपाध्यक्ष आशा गुप्ता, डा. व्ही.एस. उपाध्याय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना, डा. मोदी, डा. महेश गुप्ता एवं स्पेश कंसलटेंसी नई दिल्ली के संचालक डा. सुरेन्द्र कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। बीओ :- 1 जन विकास संस्था के संचालक डा. एम आरिफ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सभी अतिथियों ने मिलकर अस्पताल के मुख्य भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मीना पाण्डेय ने इस अस्पताल को मिले के लिए बड़ी उपलब्धी बताया। उन्होंने कहा कि पन्ना में हमेशा से मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल की जरूरत रही है। लोगों को उपचार के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा, पन्ना में ही उन्हें बेहरत उपचार मिल सकेगा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के लिए उन्नति की कामना की और शुभकामनाएं दीं।
*ग्राम पंचायत तिंदुनी का जनहितैषी प्रयास,पंचायत भवन में लगाया गया शिविर,पंचायत सरपंच के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों से प्राप्त किए गए आवेदन* ग्राम पंचायत तिंदुनी सरपंच श्रीमती प्रेमसुता रावेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में आज गुरुवार को पंचायत भवन में एक शिविर का आयोजन किया गया।शिविर की सूचना एक दिन पूर्व ही ग्राम में मुनादी कराकर ग्रामीणों को दी गई।।शिविर मे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने आवेदन दिए।जिनमे से कुछ का तात्कालिक निराकरण किया गया,तो कुछ आवेदन विभाग स्तर पर लंबित बताए गए हैं।शिविर में मुख्य रूप से पीएम किसान सम्मान निधि में kyc, समग्र kyc,खाद्यान्न पात्रता पर्ची में नाम जोड़ने, पीएम उज्जवला योजना के नवीन कनेक्शन, नल जल योजना के नवीन कनेक्शन,विभिन्न प्रकार के पेंशन धारियों को ekyc सहित अन्य प्रकार के आवेदन स्वीकृत किए गए।कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सरपंच श्री मति प्रेम सुता मिश्रा,सचिव अजय त्रिसौलिया,रोजगार सहायक महेंद्र मिश्रा,पटवारी स्नेहलता खरे,समाजसेवी रावेंद्र कुमार मिश्रा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विनीता मिश्रा, पुष्पा मिश्रा,शिक्षक अरुण पाठक,आशा कार्यकर्ता कौशल्या रिछारिया,मंजू चौधरी,खाद्यान्न विक्रेता वेद प्रकाश तिवारी, किओस्क संचालक पंकज राय सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।