Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दो बैलों के बीच लड़ाई के बीच में हंसने के बाद एक किसान की आंख और सिर पर गंभीर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया । किसान के बारे में मिली जानकारी के अनुसार , छोटा यादव सुबह अपने खेत में बैल को छोड़ने गया था , जहां दूसरा बैल किसान के बैल से लड़ने गया था । लड़ाई से बचने की कोशिश करते हुए किसान नन्ही यादव दो बैलों के बीच आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया । जैसे बुराही की गंभीर स्थिति जिसे हाल ही में एक सौ आठ मंदिरों से अजेगर सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया था । इसके कारण डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दिया और उसे जिला अस्पताल पन्ना रेफर कर दिया , जहां उसका इलाज चल रहा है ।
लोक निर्माण विभाग में गर्माया तबादले का मुद्दा, सीनियर को हटाकर जूनियर को प्रभार दिया जाना संदिग्ध, आनन फानन में क्यों बदला गया तबादला आदेश, पढ़ें खबर क्या है सनसनी खेज यह मामला कटनी। लोक निर्माण विभाग कटनी के प्रभारी कार्यपालन यंत्री को भोपाल मुख्यालय द्वारा हटाने के आदेश गत दिवस जारी करने के कुछ घंटों के अंदर ही तबादले का संशोधित आदेश जारी होने से तबादले को लेकर लेनदेन की चल रही चर्चाओं पर मुहर लग गई है। लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री हरि सिंह ठाकुर को प्रभारी के पद से हटाकर आगामी आदेश तक के लिए लोक निर्माण विभाग कटनी के अंतर्गत सहायक यंत्री भवन के तौर पर गत दिवस पदस्थ किए जाने के आदेश जारी किए गए थे, जिसे कुछ घंटों के अंदर ही बदल दिया गया और हरि सिंह ठाकुर को जबलपुर लोक निर्माण विभाग का कार्य पालन यंत्री बनाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए। कटनी में सीनियर को हटाकर जूनियर को स्थापित करने के पीछे विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों की मंशा संदिग्ध नजर आती है
गुरुनानक मार्केट में कपड़े की दुकान पर लगी भीषण आग,लाखो का माल जलकर हुआ खाक कटनी : कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुनानक मार्केट में कपड़े की दुकान पर लगी भीषण आग, स्वामी सूट कलेक्शन के नाम पर संचालित थी कपड़े की दुकान, सलवार सूट, लेडीज गारमेंट्स संबंधित कपड़े दुकान में रखे थे, आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक ,फायर कर्मियों ने समय रहते आग पर पाया काबू।
पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम से लौट रहे कार्यकताओं ने पकड़वाई पुलिस को सूचना देकर अबैध शराब भरतपुर और मोहास के बीच में सफेद कलर की महेंद्रा की फोर व्हीलर जिसका नंबर MP605921CA की गाड़ी अवैध शराब का परिवहन कर रही थी जिसको भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने पुलिस थाना रीठी को सूचना देकर जप्त कराई फोर व्हीलर के अंदर 6 पेटी सफेद प्लेन एवं आठ पेटी लाल मसाला साथ में मेकडाबर के 6 पाव रम के 6 पाव इंपीरियल ब्लू के 8 पाव टोटल 720 पाव अबैध शराब तीन आरोपियों के साथ पुलिस द्वारा जप्त कराई गई
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला नटवरलाल पुलिस गिरफ्त में, एक दर्जन भोलेभाले ग्रामीण जनो को बातो में उलझाकर की ठगी उमरिया पान पुलिस को मिली सफलता कटनी। नौकरी दीवाने और लोन पास करने के नाम पर भोले भाले ग्रामीणों को ठगने वाले 1 नटवरलाल को उमरिया पान पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए उमरिया पान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि विगत 14 मार्च को आवेदक प्रार्थी अमर सिंह कुर्मी पिता दिलीप कुमार कुर्मी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पथरई थाना गोसलपुर जिला जबलपुर ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए कहा कि विपिन दुबे निवासी ग्राम घुघरा थाना उमरियापान के द्वारा 7 नवंबर 2023 को ग्रीन टी फैक्ट्री के पास ग्राम मंगेली में प्रार्थी को नौकरी लगवाने का झासा देकर धोखाधड़ी कर विपिन दुबे ने अपने खाता क्र. 35089493527 में प्रार्थी अमर सिंह से नगद 5 हजार रूपये गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिया। उसके बाद झांसा देकर नगदी 10 हजार रूपये ले लिया।
गौशाला मैं गौवंश कैद, नही मिल रहा पेट भर चारा प्रदेश की राजनीति में गाय हमेशा चर्चा में रही है. सभी राजनैतिक पार्टियों ने चुनावी दौर में गाय को लेकर खूब घोषणाएं की जाती है लेकिन चुनाव के बाद दोनों ही दलों की प्राथमिकता से गाय गायब हो जाती है और आज गाय की हालात बद से बदतर होती जा रही है ।जिसकी वजह से प्रदेश में गौशालाओं की हालत बहुत नाजुक है संबंधित अधिकारी भी जांच के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर लेते है देखा गया गया कि कटनी जिले की रीठी तहसील की धनिया ग्राम पंचायत में स्थित 2019/20 बनी ब्रजधाम गौशाला में गौवंशों की हालत बहुत ही बत्तर है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.