बड़ी चराई पर अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार,बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर बटियागढ़ बकस्वाहा मार्ग पर बड़ी चराई पर तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गया, जानकारी के अनुसार बाइक सवार महेंद्र लोधी निवासी मोकल मऊ बकस्वाहा की तरफ जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गए जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यंहा प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में जिला अस्पताल दमोह रेफर कर दिया गया,घटना की सूचना बटियागढ़ थाना पुलिस को भी दी गई है।

रनेह गांव में मुख्यमार्गों पर बह रहा नालियों का गंदा पानी,बीमारियों को बढ़ रहा खतरा,ग्रामवासी परेशान रनेह गांव में मुख्यमार्गों पर नालियों का गंदा पानी बहने से ग्रामीण परेशान हैं, नालियों की सफाई नियमित तौर पर न होने के चलते नालियों का पानी सड़क पर आ जाता जिससे ग्रामीणों को निकलने में असुविधा हो रही, वहीं इस गंदे पानी के एकत्रित होने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। ग्राम पंचायत रनेह के सरपंच सचिव से लगातार ग्रामीण नालियों की साफ सफाई और व्यवस्था की मांग कर रहे बाबजूद जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे हैं।जिससे ग्रामीण परेशान हैं।

मड़ियादो के मिडिल स्कूल परिसर के चारो तरफ आधा दर्जन से अधिक की संख्या में पड़ी म्रत गायें स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों के लिए समस्या बनी हुई है,म्रत गायों की दुर्गंध से छात्र छात्राएं और शिक्षक परेशान हैं। शिक्षकों ने हटा तहसीलदार को भी समस्या से अवगत कराया गया है, बताया है कि परीक्षाओं के समय पूरे परिसर में गंदगी का आलम है, अज्ञात लोगों द्वारा स्कूल परिसर की बाउंड्रीवाल के पास यह म्रत गायेँ फेंकी गई जिससे समस्याए हो रही है।

रनेह थाना क्षेत्र के बम्होरी उदेशा गांव मे खेत मे कार्य करते समय 17 वर्षीय नीरज अहिरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई,घटना के बाद युवक का शव पी एम हेतु सिविल अस्पताल हटा लाया गया,लेकिन परिजन हत्या की आशंका जताते हुए जांच कार्यवाही की मांग को लेकर पी एम नही कराने पर अड़ गए और अस्पताल से शव हटा थाना ले गए.. बताया जा रहा नीरज अहिरवार पिता कल्लन अहिरवार खेत मे थ्रेसिंग कार्य के बाद ट्रेक्टर में अनाज की बोरियां लाद रहा था और अचानक मौत हो गई,जिसको लेकर परिजन मौत को संदिग्ध मानकर हत्या की आशंका जता रहे,घटना की सूचना पर हटा sdop नीतेश पटेल और रनेह थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, फिलहाल शव का पी एम नही हो सका है।

12 बोर देशी कट्टा,जिंदा कारतूस के साथ व्यक्ति पकड़ा गया,फतेहपुर चौकी पुलिस की कार्यवाही फतेहपुर चौकी पुलिस ने फतेहपुर बस्ती के बड़गैया मुहल्ले में एक व्यक्ति को 12 बोर देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार गोपाल पटेल उम्र 57 वर्ष बड़गैया मोहल्ले में दहशत फैलाने के उद्देश्य से कट्टा लहरा रहा था,मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह,प्रधान आरक्षक केवल नारायण मिश्रा ने गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत केश दर्ज कर आरोपी को बटियागढ़ अस्पताल में मुल्हाजे के बाद न्यायालय पेश किया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया।

भटिया में दिव्यांग युवक के साथ मारपीट, पीड़ित हटा थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई हटा थाना क्षेत्र के भटिया गांव में एक दिव्यांग युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, पीड़ित राहुल साहू ने अपनी माँ सरस्वती साहू के साथ हटा थाना पंहुचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित राहुल साहू का आरोप है कि गांव के खुमान सिंह द्वारा पैसों की मांग कर उसके साथ मारपीट की गई,शराब के नशे मे आरोपी पैसे मांग करता और बेबजह मारपीट की,पीड़ित के शरीर पर चोटों के निशान भी हैं जो पुलिस को दिखाए,फरियादी की रिपोर्ट पर हटा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.