हटा थाना क्षेत्र के गौरीशंकर वार्ड में एक महिला आग से जल गई,आग से जली महिला अनीता पति मुकेश अहिरवार उम्र 40 वर्ष को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल हटा लाया गया जंहा से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया पीड़ित महिला ने बताया कि घर मे पेट्रोल रखा था जो रसोई में कार्य करते बनाते समय गिर गया और गैस की आग भड़क गई जिससे महिला झुलस गई।
मामूली विवाद में दो पक्षो में भिड़ंत, एक युवक घायल,बटियागढ़ बस स्टैंड की घटना,थाना में मामला दर्ज बटियागढ़ बस स्टैंड पर मामूली विवाद को लेकर दो पक्षो मे विवाद हो गया,विवाद में एक युवक घायल हुआ जिसे इलाज मुल्हाजे के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया घटना में घायल अली मोहम्मद ने शाकिर खान और उसके भांजे अफजल पर मारपीट,चाकू से हमला करने के आरोप लगाए हैं, बटियागढ़ थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर शाकिर खान और अफजल खान पर अपराध क्रमांक 011/24 धारा 294,323, 324,506 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
Transcript Unavailable.
बटियागढ़ थाना पुलिस ने निकाला पैदल मार्च,सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस एक्शन मोड़ में नजर आई,बटियागढ़ थाना पुलिस नेहा गोश्वामी के नेतृत्व में पुलिस ने नगर में पैदल मार्च निकाला,बड़ी संख्या में पुलिसबल नगर के सड़को से निकला और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की,पुलिस द्वारा नगर में सम्पत्ति विरूपण कार्यवाही भी की गई और लोगो को आचार संहिता पालन करने के निर्देश दिए गए।
मड़ियादो बफरजोन के कलकुआ के पास जंगल में लगी भीषण आग,आग काबू पाने जुटा वन अमला पन्ना टाइगर रिजर्व वनपरिक्षेत्र मड़ियादो बफरजोन के कलकुआ के पास जंगल में भीषण आग लग गई,आग लगने की सूचना पर वनपरिक्षेञ अधिकारी हृदेश हरि भार्गव अमले के साथ मौके पर पँहुचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया.. अज्ञात कारणों से लगी आग दोपहर की तेज हवाओं के कारण विकराल होती गई और जंगल के एक बड़े हिस्से हो अपनी चपेट में ले लिया,तेज हवाओं के कारण वन अमले को आग बुझाने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जंगल मे आग लगने से कई वन्य जीवों के रहवास भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही,क्योकि यंहा तेंदुआ,नीलगाय और चीतल जैसे कई वन्यजीव हर समय मौजूद रहते हैं।
जमीनी विवाद में दो पक्षो में विवाद,2 घायल,मड़ियादो थाना के तिगरा गांव की घटना मड़ियादो थाना क्षेत्र के तिगरा गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों मे विवाद हो गया,विवाद में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए जिनमे से एक घायल हरिराम रजक को इलाज मुल्हाजे के लिए सिविल अस्पताल हटा लाया गया,घटना में बीच बचाव में आए चरणदास विश्वकर्मा भी घायल हुए घायल हरिराम रजक उम्र 55 वर्ष ने अपने ही छोटे भाई पर हमले का आरोप लगाया बताया कि विवाद मे यह लोग आए और ताला तोड़ने लगे मेरे मना करने पर छोटे भाई कोमल सहित हीरा,रोहित,मल्लों,कबिता आदि ने कुल्हाड़ी, लाठियों, से हमला कर दिया,घटना की सूचना मड़ियादो थाना पुलिस को दी गई वंही दूसरे पक्ष के लोगो ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दमोह-छतरपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार,बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया दमोह छतरपुर स्टेट मार्ग पर ढाबा के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा बाइक सवार सरमन विश्वकर्मा निवासी मलहरा बाइक से छतरपुर की ओर जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गए,घटना के बाद लोगो की मदद घायल अवस्था मे इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जंहा प्राथमिक उपचार किया गया है
अवैध शराब पर बटियागढ़ थाना पुलिस की कार्यवाही,पिपरोधा में 27 पाव देशी शराब पकड़ी आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखते हुए बटियागढ़ थाना प्रभारी नेहा गोश्वामी के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के पिपरोधा गांव में एक आरोपी ओमकार प्रसाद से 27 पाव देशी शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जब्त शराब की कीमत 2700/ बताई जा रही पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.