स्लीमनावाद स्थित भोलाराम वेयरहाउस में संचालित उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश कटनी जिले के स्लीमनावाद स्थित भोलाराम वेयरहाउस का कटनी कलेक्टर ने निरीक्षण किया जिसमे समिति प्रबंधक को तत्काल ग्रेडर की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया साथ ही जाकर वेयर हाउस संचालक को गोदाम में आवश्यक व्यवस्थाएं बनाये रखनें एवं स्कंध की पूर्ण तौल करने के उपरांत ही गोदाम में भण्डारण कराये जानें के निर्देश दिए उपार्जन केन्द्र में सर्वेयर उपलब्ध न होने पर जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि वह सभी गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्रों में तत्काल सर्वेयर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
कड़ी संख्या 11 राजीव की डायरी मेरे जिले में भी नमस्कार आदाब दोस्तों आप सुन रहे मैं फरजाना बानो शासकीय ग्राम विक्रमपुर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में दूषित और विषैला मध्यान भोजन खाने से लगभग दो दर्जन बच्चो की हालात बिगड़ी मध्यान भोजन में इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही क्या जांच कर्ता सोते रहते है क्यों देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता है क्यों पोषण आहार के नाम कुपोषण और दूषित भोजन उन गरीब बच्चों की थाली में परोसा जाता है जो भोजन की लालच में शिक्षा ग्रहण करने विद्यालय आते है क्यों ऐसा बार बार होता है क्यों इस तरह की लापरवाही होती है क्यों जिले की जिमेदारों की आंख नही खुलती कब तक भोजन के नाम पर गरीब बच्चो को बीमारी परोशी जायेगी
*अत्यंत आवश्यक सूचना* *रक्तदान महादान जीवनदान* जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती आदिवासी मासूम बच्ची रिचा पिता बब्बू को *ओ पॉजिटिव* 100 ml खून की अत्यंत जरूरत है। जिस किसी सज्जन का *ओ पॉजिटिव ब्लड* ग्रुप है कृपया कर तत्काल संपर्क करें। 8305513216 *राम बिहारी गोस्वामी समाजसेवी रक्तदान प्रेरक वरिष्ठ एलआईसी सलाहकार पन्ना मध्य प्रदेश* 9713954866 9993523252 कृपया कर संदेश को अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि मासूम मजदूर बच्चों को समय पर *ओ पॉजिटिव* 100 एमएल खून प्राप्त हो सके। दिनांक 4 दिसंबर 2023
पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी डॉ राजेश वर्मा 11 00 वोटो से जीते
पन्ना जिले की ग्रामीण क्षेत्र की कई आंगनबाड़ी केदो में लगे हैं ताली सुपोषण के नाम पर हो रहा कुपोषण भराशाही के चलते कार्यकर्ताएं नहीं आती हैं ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्र में बिकता है सारा समय राजीव की डायरी का पन्ना इसी प्रकार की खास रोचक जानकारियां आप तक पहुंचना है
पन्ना शहर के आसपास खेती के लिए आरक्षित भूमिया और खेत लगे हुए हैं यहां पर गंदे नाली रपटा का पानी लगातार बहता रहता है जिसमें अधिकतम नालियां जुड़ी हुई हैं उसी का अधिकतम फायदा उठाने के लिए किसान अपने खेतों में इस गंदे नाली का पानी उपयोग करके सिंचाई में उपयोग करता है और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है गंदे नाली के पानी से सब्जियों की उर्वरक क्षमता तो बढ़ जाती है और उर्वरक क्षमता से सब्जियां भी उत्पादन में वृद्धि होती है किंतु यह मानव शरीर के लिए कितना हानिकारक और प्रभाव कारक है इस बात को बिना समझे ही इस गंदे नाली का उपयोग कर किसान लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है लेकिन जिला प्रशासन इस और ध्यान देने को तैयार नहीं है नमस्कार आदाब दोस्तों आप सुन रहे हैं पन्ना मोबाइल वाणी पन्ना में
पन्ना विधानसभा और पवई विधानसभा और गुनौर विधानसभा में तीनों में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारत मिलन पांडे को 19000 वोटो से पराजित कर विजय प्राप्त की वही गुनौर विधानसभा से राजेश परम ने अपनी निकटतम प्रतिबंध जीवनलाल सिद्धार्थ को 1100 वोटो से विजय प्राप्त की वही पवई क्षेत्र की बात की जाए तो पवई क्षेत्र में पहलाद लोधी ने पूर्व कांग्रेसी मंत्री मुकेश नायक को 22000 वोटो से पराजित कर विजय प्राप्त की
डाक मतपत्रों की गिनती के साथ होगी मतगणना की शुरूआत रविवार, 3 दिसंबर को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पन्ना में जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना विधानसभावार कक्षों से की जाएगी। मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डाक मतपत्रों की गिनती के साथ मतगणना की शुरूआत होगी। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बगैर प्रवेश पत्र अंदर जाने की अनुमति नहीं रहेगी। मतगणना दल के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मतगणना का कार्य संपादित किया जाएगा। मतगणना की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिये प्रत्येक मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। डाक मतपत्रों के लिए अलग-अलग विधानसभावार कुल 10 टेबल लगाई गई है। मतगणना को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है, जिसमें मीडिया प्रतिनिधियों का मोबाइल मीडिया सेंटर तक ले जाने की अनुमति होगी। पत्रकारों को समूहवार बारी-बारी से मतगणना कक्ष का अवलोकन कराया जाएगा। मतगणना कक्ष में मोबाइल के साथ प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा आयोग के निर्देशों के तहत किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, स्मार्ट वॉच इत्यादि लेकर जाना भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सभी अधिकारी-कर्मचारियों, अभ्यर्थी व अभिकर्ता को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल, कैमरा, कैल्कुलेटर, घड़ी एवं अन्य हैण्ड बैग, इंक पेन, पानी बॉटल, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, पान, आग्नेय अस्त्र-शस्त्र, ज्वलनशील पदार्थ तथा माचिस ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की चक्रवार मतगणना होगी। स्ट्रांग रूम सुबह 6.30 बजे अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं तथा प्रेक्षक की उपस्थिति में खोला जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने शुक्रवार को मतगणना स्थल पहुंचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया गया। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों से सुचारू रूप से मतगणना प्रक्रिया के संचालन के दृष्टिगत व्यवस्थाओं के संबंध मंे जानकारी प्राप्त कर जरूरी निर्देश भी दिए। साथ ही स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे प्रतिनिधियों से चर्चा भी की। इस दौरान एसडीएम अशोक अवस्थी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
विधानसभा का नाम- पवई राउंड- 3 बीजेपी प्रत्याशी- प्रह्लाद लोधी कांग्रेस प्रत्याशी- मुकेश नायक बीएसपी प्रत्याशी- बीजेपी वोट-5705 कांग्रेस वोट- 3298 अन्य को वोट- आगे- बीजेपी पीछे- कांग्रेस
पन्ना विधानसभा में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह 5000 वोट से आगे गुना विधानसभा में राजेश वर्मा 1200 वोटो से आगे पवई विधानसभा में लगभग 12000 वोटो से भाजपा प्रत्याशी लीड बनाए हुए हैं
