छतरपुर जिला के ग्राम गढ़ी मलेहरा निवासी अमन रैकवार जी ने बताया कि उनकी मम्मी को अभी तक आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है
पन्ना के ग्राम बंबू निवासी ने बताया कि आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है ।
मातृ-मृत्यु की समीक्षा रिपोर्ट में चौकने वाले आंकड़े ,8 माह में 32 गर्भवती महिलाओं की मौत ,, हर वर्ष खून की कमी से सेकड़ो मौते,स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह कागजो तक सीमित है स्वास्थ्य विभाग का मिशन बजटका बराबर खर्च एंकर-मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मातृ मृत्यु की समीक्षा रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए है जिसमे पन्ना में 8 माह में 32 गर्भवती महिलाओं की खून की कमी के कारण मौत होना,स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की कहानी बयां कर रहा है वीओ -आपको बता दे कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी जागरूकता का अभाव देखा जा रहा है जहां पर आदिवासी महिलाएं खून की कमी से जूझ रही है ,मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने अनेक अभियान और योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन सभी कागजों तक सीमित रह गई है क्योंकि जरूरतमंदों को इनका लाभ ही नहीं मिल पा रहा है। और नतीजा यह है कि इलाज के आभाव ,खून की कमी के कारण गर्भवती महिलाये दम तोड़ रही हैं। वीओ - आपको बता दे कि स्वास्थ्य विभाग का स्वास्थ्य मिशन अब पूरी तरह से कमजोर पड़ गया क्योंकि जिले में स्वास्थ्य विभाग का बजट जरूरतमंदों तक नहीं पहुच पा रहा है जिलेभर में एक हजार से अधिक गर्भवती खून की कमी से जूझ रही हैं। मातृ-मृत्यु की समीक्षा में एक और बड़ा खुलासा यह हुआ कि आधा दर्जन गर्भवती की मौत की वजह गंभीर खून की कमी रही। जो कि गर्भावस्था के दौरान रक्तस्राव ज्यादा होने से खून की कमी से जूझती रही,, वीओ -आपको बता दे कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में डिलेवरी होने के बाद 42 दिन के अंदर 27 प्रसूताओं ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के मुताबिक गर्भावस्था के दौरान हीं बेहतर खानपान और देखभाल के अभाव में हीमोग्लोबिन की कमी आ गई। प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्त्राव होने से हालत नाजुक हुई और मौत हो गई, बाइट-वी एस उपाध्यय(जिला चिकित्सा अधिकारी पन्ना) वीओ - खून की कमी अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र की आदिवासी महिलाओं के साथ यह कंडीशन आती है जिसका मुख्य कारण खान-पान और प्रॉपर मेडिसिन ना लेना के कारण ,,एनीमिया हो जाता है ,अब प्रॉपर मौत के आंकड़े कम करने के प्रयास किये जा रहे है ,,
जेके सीमेंट का बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, अवैध क्लीनिकर से भरे 2 डम्फर जप्त पन्ना सहित एमपी सरकार को लंबे समय चूना लगा रही कंपनी गुना बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर प्रशान की संयुक्त टीम ने जिसमे खनिज, राजस्व, पुलिस, तथा परिवहन विभाग द्वारा वाहनो की सघनन चैकिंग सुरू की गई है। जिसमे अनेक वाहानो पर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा मे समन शुल्क वसूल किया जा रहा है। इस दौरान जिले मे संचालित जेसे सीमेंट कंपनी द्वारा किये जा रहे फर्जीवाडा भी चेंकिग के दौरान उजागर हुआ है, जेसे सीमेंट प्लांट पुरैना से तीन ट्रक किलंकर से भरे हुए हमीरपुर उत्तर प्रदेश जा रहे थे। जिनको टीम द्वारा चेक किया गया तो हेल्पर नरेन्द्र सिंह के पास जो बिल्टी पाई गई उसमे परिवहन हमीरपुर से हमीरपुर ही दर्शाया गया था, जबकी उक्त क्लिंकर से भरे ट्रक जेके सीमेंट पुरैना स्थित फैक्ट्री से हमीरपुर जा रहे थे। उक्त तीनो ट्रको को खनिज विभाग द्वारा पुलिस लाईन मे रखवाया कर कार्यवाही करने की बात कही गई है। देखना होगा कि मामले में क्या कार्यवाही होती है। क्योकि जेके सीमेंट द्वारा लगातार पन्ना जिले का शोषण किया जा रहा है। इसके अलावा टीम द्वारा 19 बसो के इमरजेंसी गेट सही नहीं पाये जाने पर 19000 रूपये का जुर्माना लगाया गया, 01 बस में प्रदूषण प्रमाण पत्र न पाये जाने पर 5000 रूपये का जुर्माना लगाया गया। 118 बसे चैक की गई, कमी पाये जाने पर 33 बसो पर चालानी कार्यवाही कर 33000 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। वाहन चैकिंग के दौरान एसडीओपी एसपी सिंह बघेल, एसडीएम अशोक अवस्थी, खनिज विभाग से राजकुमार गुप्ता, परिवहन विभाग से नन्दीलाल रैकवार, थाना प्रभारी कोतवाली रोहित मिश्रा, थाना प्रभारी यातायात सूबेदार ज्योति दुबे सहित कई अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
*ग्राम पंचायत तिंदुनी का जनहितैषी प्रयास,पंचायत भवन में लगाया गया शिविर,पंचायत सरपंच के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों से प्राप्त किए गए आवेदन* ग्राम पंचायत तिंदुनी सरपंच श्रीमती प्रेमसुता रावेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में आज गुरुवार को पंचायत भवन में एक शिविर का आयोजन किया गया।शिविर की सूचना एक दिन पूर्व ही ग्राम में मुनादी कराकर ग्रामीणों को दी गई।।शिविर मे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने आवेदन दिए।जिनमे से कुछ का तात्कालिक निराकरण किया गया,तो कुछ आवेदन विभाग स्तर पर लंबित बताए गए हैं।शिविर में मुख्य रूप से पीएम किसान सम्मान निधि में kyc, समग्र kyc,खाद्यान्न पात्रता पर्ची में नाम जोड़ने, पीएम उज्जवला योजना के नवीन कनेक्शन, नल जल योजना के नवीन कनेक्शन,विभिन्न प्रकार के पेंशन धारियों को ekyc सहित अन्य प्रकार के आवेदन स्वीकृत किए गए।कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सरपंच श्री मति प्रेम सुता मिश्रा,सचिव अजय त्रिसौलिया,रोजगार सहायक महेंद्र मिश्रा,पटवारी स्नेहलता खरे,समाजसेवी रावेंद्र कुमार मिश्रा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विनीता मिश्रा, पुष्पा मिश्रा,शिक्षक अरुण पाठक,आशा कार्यकर्ता कौशल्या रिछारिया,मंजू चौधरी,खाद्यान्न विक्रेता वेद प्रकाश तिवारी, किओस्क संचालक पंकज राय सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।
गुना बस हादसे के बाद सीएम का बड़ा एक्शन प्रदेश भर में वाहन चेकिंग प्रारंभ गुना बस हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लेते हुए संपूर्ण प्रदेश में वाहनों की फिटनेस के साथ-साथ चालक परिचालक व दस्तावेज भी चेक किए जाने के आदेश दिए गए हैं। जिसके पालन परिपालन में कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है। पन्ना में यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग की जा रही है। यातायात थाना प्रभारी सूबेदार श्रीमती ज्योति दुबे अपने स्टाफ के साथ सुबह से ही यात्री बसों की चेकिंग में लगी है दोपहर तक 25 बसों की चेकिंग हो चुकी है तीन बसों के चालक परिचालक के लाइसेंस नहीं मिलने पर जुर्माना कार्रवाई की गई एवं एक बस पर 5000 का जुर्माना किया गया है। बताया गया है की सुबह 10:00 बजे से रात में 10:00 बजे तक प्रतिदिन वाहन चेकिंग चलेगी इस संबंध में यातायात थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति दुबे
अजयगढ़ - पन्ना रोड के फॉरेस्ट नाका में चल रही अवैध वसूली प्रतिदिन हो रही लगभग 50 हजार की अवैध वसूली बड़े अधिकारियों के पहुंच रहा कमीशन पन्ना वन संपदा की सुरक्षा के लिए वन कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वन संपदा की अवैध कटाई और तस्करी रोकने जगह-जगह वन विभाग के बैरियर लगे हैं। ऐसा ही बैरियर पन्ना नगर से चंद कदमों की दूरी पर लालिया माझा के पास लगा है। लेकिन यहां से गुजरने वाले रेत पत्थर एवं अन्य खनिज संपदा से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली डंफर और ट्रैकों को चेक करने के बजाय 100- 200 रुपए वसूल कर रवाना कर दिया जाता है। जो पैसा नहीं देता उसे काफी देर तक रोक कर चेकिंग के नाम पर समय की बर्बादी की जाती है। इस प्रकार यहां से गुजरने वाले सैकड़ों वाहनों से प्रतिदिन लगभग 50 हजार की अवैध वसूली हो रही है। विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवैध वसूली का कमीशन रेंजर, एसडीओ और डीएफओ तक पहुंचता है, नाका में ड्यूटी के लिए एक बड़ी रकम देने पड़ती है और प्रतिदिन हुई अबैध वसूली का हिस्सा भी पहुंचना पड़ता हैं। अवैध वसूली का यह नजारा कमरे में कैद हुआ है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि पन्ना-अजयगढ़ रोड में अवैध रूप से रेत और पत्थर के साथ-साथ सागौन की तस्करी भी जोरों पर चल रही है, जिसे बढ़ावा देने वाले कोई और नहीं बल्कि खनिज और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ही हैं जो चंद पैसों के लालच में अपने ही विभाग की संपदा लुटवाने में लगे हैं। लालिया माझा के फॉरेस्ट नाका में दिन-रात रेत पत्थर एवं संपदा से भरे वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है। मामला कमरे में कैद होने के बाद जब उत्तर वन मंडल के डीएफओ गर्वित गंगवार से जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया कि फॉरेस्ट नाका में राशि वसूली के कोई नियम निर्देश या आदेश नहीं है इस मामले की जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी अब देखना यह होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है और आगे यह अवैध वसूली रूकती है या इसी तरह जारी रहती है।
पन्ना के ग्राम नया गांव निवासी महिला ने बताया कि उनको आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है।
पुरानी रंजिश में युवक पर पत्थरों से हमला मोबाइल और पैसे छीने पन्ना कोतवाली अंतर्गत ककरहटी कस्बा में मामूली पुराने विवाद के चलते अनुसूचित जाति के एक युवक पर पत्थरों से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने और उसके पांच 15 हजार रुपए एवं ओप्पो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल प्रहलाद चौधरी उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम रानीपुरा पुलिस चौकी ककरहटी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अंडा एवं मुर्गा की दुकान चलाता था कुछ दिनों पूर्व भगवत के कुत्ते ने उसकी तीन-चार मुर्गियों को तोड़कर मार दिया था जिसका भगवत ने पहले तो हर्जाना देने की बात गई पल बाद में मेरी फर्जी रिपोर्ट ककरहटी चौकी में कर दी, जिस पर पुलिस के द्वारा समझौता करवा दिया गया और नुकसान दिलवाने की बात कही, लेकिन बाद में कोई नुकसान नहीं दिया गया और जब वह ककरहटी किराना की दुकान का सामान लेने पहुंचा तो भगवत और उसके भाई ने पत्थरों से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क में गिर गया, मेरे घायल अवस्था में होने के दौरान आरोपियों ने ओप्पो कंपनी का मोबाइल और किराना सामग्री खरीद के लिए रखे 15 हजार रुपए छीन लिए। गंभीर हालत में प्रहलाद का इलाज जिला चिकित्सालय पन्ना में चल रहा है।
शराबी पति ने पत्नी को छत से फेंका हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती जिला चिकित्सालय पन्ना में चल रहा घायल महिला का इलाज पन्ना जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम जसवंतपुरा में एक शराबी पति के द्वारा नशे में धुत होकर अपनी पत्नी को छत से फेंकने का मामला सामने आया है। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला का जिला चिकित्सालय पन्ना में इलाज चल रहा है। घायल महिला सुमन कोरी उम्र 29 वर्ष निवासी जसवंतपुरा ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उसका पति शराब के नशे में अश्लील गालियां दे रहा था इसी प्रकार आए दिन पति शराब के नशे में मारपीट और गाली गलौज करता है और दिनभर शराब पीता रहता है। मैं झगड़े से बचने के लिए कपड़े उठाने छत पर चली गई तभी पति भी पीछे-पीछे आ गया और मुझे धक्का देकर छत से नीचे गिरा दिया जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों के द्वारा घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है।
