पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज मामूली विवाद के चलते महिला के साथ बेरहमक से मरपीट करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि सुनीता द्विवेदी पति हरगोविंद द्विवेदी उम्र 40 वर्ष निवासी मोहनपुरा जो अपने घर में गोबर लेकर आ रही थी तभी गांव के ही कुछ लोग आए और मामूली विवाद के चलते उसके साथ गाली-गलौज और मरपीट करने लगे इतना ही नही महिला का 1 तौले का मंगलसूत्र भी छीन लिया घटना में महिला के पूरे शरीर में आंतरिक चोटें भी आई जिसकी शिकायत भी महिला ने ककरहटी चौकी में की लेकिन कार्यवाही न होने की वजह से दबंगो के हौसले बुलंद है और जब महिला और उसका पति अपने खेत जाते है तो खेत के बगल में ही दबंगो का घर होने की वजह से उक्त लोग हथियार लेकर रोड पर खड़े हो जाते है महिला ने ज्ञापन के माध्यम से उक्त लोगो पर कार्यवाही की मांग की है वही इस संबंध में क्या कहा आप भी सुने।

पन्ना/ पवई विधानसभा के निवासी गोपाल सिंह यादव निवासी चौरा शाहनगर मृत अवस्था में भोपाल रेलवे स्टेशन पर पाया गया जिनकी सूचना क्षेत्रीय सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को प्राप्त हुई उन्होंने पवई विधानसभा में निवासरत उनके परिवार से सम्पर्क किया , मृतक के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वह मुंबई में फेरी लगाता था , तथा मृतक मुंबई से अपने निजी ग्राम शाहनगर रेल से आ रहा था जिसकी अचानक ही रास्ते में कहीं मृत्यु हो गई, जैसी यह बात खजुराहो सांसद श्री बी डी शर्मा को पता लगी कि मृतक उनके संसदीय क्षेत्र का है उन्होंने तत्परता दिखाते हुए उनके घर वालों को जानकारी दी तथा मृतक शरीर का चिकित्सकों से मेडिकल परीक्षण कराए जाने की पश्चात सांसद श्री शर्मा ने निजी खर्चे पर एंबुलेंस से पार्थिव शव को उसके निजी ग्राम शाहनगर के ग्राम चौरा भेजा साथ ही ‌ सांसद श्री शर्मा ने कहा कि उनके परिवार की आर्थिक व अन्य मदद की जाएगी एवं मृत्यु किस कारण हुई है उसकी जांच होने के उपरांत प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी ।

पन्ना के ग्राम बड़वारा निवासी ने बताया कि आवास योजना क्यू लाभ मिला जिससे घर बनाना शुरु कर दिया था लेकिन कुछ दिन बाद घर बनाने में रोक लगा दी।

घुघरा में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन बड़ी संख्या में पहुंचे लोग रीठी जनपद पंचायत रीठी क्षेत्र की ग्राम पंचायत घुघरा में भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ जिसमे विभिन्न विभागों के स्टाल लगा कर सम्मानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आम जन की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया गया भव्य कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी एल पनिका के साथ क्षेत्र के बहुचर्चित युवा जनहितैषी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय पप्पू मिश्रा जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश साहू बिलहरी मंडल अध्यक्ष अमित पुरी सांसद प्रतिनिधि ओमकार मिश्रा ,ग्राम के सरपंच राजीव नायक के साथ गणमान्य नागरिकों की गरिमामई उपस्थिति रही

कटरिया के 22 मजदूर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में फंसे पुलिस ने सभी को लाया घर वापस कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र कटरिया से रोजी-रोटी के लिए गांव छोड़कर महाराष्ट्र के 'कोल्हापुर में मंजदूरी करने पहुंचे 22 मजदूर फंस गए है गांव वापस आने के लिए न तो उनके पास रुपए है और न ही उन्हें आने दिया जा रहा है मजदूरों के परिजनों ने ढीमरखेड़ा थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की है परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि सभी मजदूरों को सुरक्षित घर वापस लाया जाए थाना पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कटरिया के 22 मजदूर गन्ना काटने का काम करने 4 दिसंबर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर गए हुए थे सिहोरा बनखेड़ी निवासी चौधरी संतोष चौधरी और एक अन्य महिला के द्वारा मजदूरों को काम करने ले जाया गया था मजदूरों ने फोन करके मारपीट और प्रताड़ना की जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद वे पुलिस तक शिकायत लेकर पहुंचे। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर पर मजदूरों से संपर्क किया तो उन्होंने प्रताड़ित करने व मजदूरी न मिलने की जानकारी दी

नीम के नीचे लगाई चौपाल जनता बोली- नहीं मिलता राशन मौके पर हुआ निराकरण मंगलवार को कटनी जिले के रीठी जनपद मुख्यालय के सिंघाईया टोला में जनपद अध्यक्ष जनपद के कर्मचारियों को लेकर गांव पहुंचे. यहां जनपद अध्यक्ष ने चौपाल लगाई और जनता के साथ सीधे संवाद किया. सिंघैया टोला के बीच गांव में बने सार्वजनिक चबूतरे में चौपाल के इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी गांव के दर्जनों लोगों से मुखातिब हुए और एक-एक कर सभी योजनाओं के बारे में लोगों से जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि जिनके नाम राशन पर्ची से काट दिए गए थे, बहुतों को महीनों से राशन नहीं मिल रहा था ऐसे भी पीड़ित पहुंचे जिनका नाम गरीबी रेखा में नहीं जोड़ा गया। इस दर्जनों मूलभूत सुविधाओं से वंचित आदिवासी टोला सिंघैया के लोगों की समस्याओं को जनपद अध्यक्ष व रीठी ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक एवं सचिव ने मौके पर ही समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया। शेष समस्याओं को अग्रिम कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारी तक पहुंचा दिया गया। जनपद अध्यक्ष की इस अनूठी पहल की ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से सराहना की है ग्रामीणों का कहना है कि जनता के बीच जनपद अध्यक्ष एवं कर्मचारियो ने पहुंचकर उनकी मूलभूत समस्याओं को मौके पर हल किया।

कलेक्टर ने रीठी स्वास्थ केंद्र में नसबंदी शिविर में लापरवाही बरतने वाले दो चिकित्सा अधिकारियों को थमाया नोटिस कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने रीठी स्वास्थ केंद्र में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान हितग्राहियों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए दो चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है इनमें जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर बी सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मेघेंद्र श्रीवास्तव शामिल हैं कलेक्टर श्री प्रसाद ने डॉक्टर आर बी सिंह को जारी कारण बताओं नोटिस में उल्लेखित किया है कि 20 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी में आयोजित नसबंदी ऑपरेशन शिविर में ड्यूटी लगाये जाने के बाद भी डॉक्टर.सिंह समय पर उपस्थित नहीं होकर अत्यंत विलंब से रीठी पहुंचे । जिसको कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए आरोपित किया है कि आपकी लापरवाही की वज़ह से कडकडाती ठंड में मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा जिसको लेकर कलेक्टर ने रीठी स्वास्थ केंद्र में नसबंदी शिविर में लापरवाही बरतने वाले दो चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस थमाया है

देवगांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन हितग्राहियों की समस्याओं का हुआ तत्काल निराकरण कटनी जिले के रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र के देवगांव में भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें वंचित पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिला संकल्प यात्रा के प्रति लोगो में काफी उत्साह दिखा लोगो ने बढ़ चढ कर इस यात्रा में भाग लिया शासन द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिये स्टाल लगाए गये कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमति सोनू पप्पू मिश्रा जी जनपद सदस्य रतीराम तहसीलदार ग्राम पंचायत सरपंच अक्षय कुमार राय सचिव महेश चक्रवर्ती एवं सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे.

थाना प्रभारी बखत सिंह ने नववर्ष एवं अपने जन्म दिवस पर 3 घंटे में पूरी की 32 किलोमीटर तिरंगा दौड़ पन्ना। कर्तव्यनिष्ठ एवं जन सेवक के रूप में पहचान बना चुके बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह हमेशा सोशल मीडिया से लेकर आम जन चर्चा तक सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसा ही कुछ नव वर्ष 1 जनवरी को अपने जन्मदिवस पर भी किया जिससे वह सोशल मीडिया से लेकर जिले भर में चर्चा का विषय बन गए हैं। इस बार उन्होंने अपने 44 वें जन्म दिवस पर 1 जनवरी को 32 किलोमीटर तिरंगा दौड़ 3 घंटे में पूरी कर लोगों को देशभक्ति जन सेवा के साथ-साथ नशा मुक्ति, फिटनेस, पर्यावरण संरक्षण और दुर्घटनाओं को रोकने का भी संदेश दिया है। 1 जनवरी को थाना प्रभारी बखत सिंह ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नवोदय विद्यालय प्रांगण रमखिरिया से हाथ में तिरंगा लेकर दौड़ना प्रारंभ किया और पन्ना जुगल किशोर मंदिर पहुंच कर दौड़ पूरी की इस अवसर पर लोगों के द्वारा‌ जगह-जगह पुष्प माला और आतिशबाजी से स्वागत किया‌ गया। हाल ही में थाना प्रभारी बखत सिंह का उन निरीक्षक से कार्यवाहक निरीक्षक के रूप में प्रमोशन हुआ है और यह बृजपुर से भोपाल के लिए स्थानांतरित हुए हैं। बृजपुर में पदस्थ रहते हुए विद्यादान कोचिंग सेंटर एवं लाइब्रेरी के माध्यम से गरीब विद्यार्थियों को‌ निःशुल्क शिक्षा एवं पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध कराते रहे।‌ और कर्तव्य निष्ठा के बल पर बृजपुर थाने को मध्य प्रदेश का पहला आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त थाना बनाया। इसके अलावा कई ऐसे कार्य किए जिनका शब्दों में वर्णन मुश्किल है। लेकिन बखत सिंह के बृजपुर से भोपाल स्थानांतरण की खबर से क्षेत्रवासी मायूस हैं। साधारण परिवार में‌ जन्मे बखत सिंह उच्च शिक्षा प्राप्त कर पहले शिक्षक फिर सरपंच फिर शिक्षक और फिर उप निरीक्षक बन‌कर मध्य प्रदेश के सबसे चर्चित और लोकप्रिय थाना प्रभारियों में गिने जाते रहे हैं और अब निरीक्षक बन‌ गए हैं। इस अवसर पर थाना प्रभारी बखत सिंह ने मीडिया के समक्ष क्या कहा आप भी सुनें।

1.पन्ना विधायक और पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह का प्रथम नगर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत। 2.नगर में जगह-जगह कार्यकर्ताओ ने किया तुलादान जेसीबी से बरसाए फूल। 3.विधायक ने कहा अब दुगनी तेजी से होगा विकास। एंकर :- आज पन्ना विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह का चुनाव जीतने के बाद पहली बार नगर आगमन हुआ इस द्वारान जगह-जगह कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया। बतादें की कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखने को मिला जगह-जगह कार्यकर्ताओ ने उनका तुलादान किया और जेसीबी से फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। बीओ :- 1 इस द्वारान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत से कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब दुगनी तेजी से विकास किया जाएगा और जो विकास कार्य अधूरे रह गये है उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।