कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरजी में मैच खेलते वक्त युवक के पैर में चोट आई जिसे तत्काल साथी युवकों ने उपचार के लिए रीठी स्वास्थ ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया साथ ही बताया गया है कि युवक का पैर फेक्चर हो गया है घटना कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरजी की है जहां मैच खेलते वक्त युवक के पैर में चोट आ गई
फर्जी तरके से निकालना ग्राम पंचायत बिलहरी के सरपंच ने राशि लगाया आरोप कटनी जिले के रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिलहरी के सरपंच के द्वारा फर्जी राशि निकालने का आराेप बिलहरी के रहवाशी विनोद शंकर शर्मा ने लगाए हैं जिसकी उन्होने जनपद के अधिकारियों को भी शिकायत की हैं विनोद शंकर शर्मा का कहना है की ग्राम पंचायत बिलहरी के सरपंच के द्वारा शासन की राशी फर्जी तरीके से निकाली गई हैं जिसकी उन्होने जनपद के अधिकारियों की भी शिकायत की हैं
गुगरी मंटोला वन परिक्षेत्र में चीतल का शिकार करते हुए पांच आरोपी हुए गिरफ्तार कटनी जिले में जंगली जानवरों के अवेध शिकार को रोकने कटनी डीएफओ गौरव शर्मा के निर्देश पर सघन अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है इसी तारतम में कटनी वन विभाग की टीम ने घघरी खुर्द एवं मंटोला ग्राम के पास लगे जंगल में चीतल का शिकार करते हुए पांच शिकारीओ को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है।
अवैध माइनिंग शिकंजा कसने करें प्रभावी कार्यवाही, जुआ सट्टा अवैध शराब पर लगाएं प्रतिबंध, एसडीओपी ने ली थाना प्रभारियों की क्लास दिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश कटनी जिले के स्लीमनाबाद अनुभाग के अंतर्गत आने वाले सभी थानों के कार्यों की समीक्षा आज स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर ने की। थानों के कार्यों की समीक्षा करते हुए एसडीओपी श्री गौर ने थाना प्रभारीयों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए अनुभाग स्तर की समीक्षा बैठक में थाना प्रभारियों की क्लास लेते हुए एसडीओपी श्री गौर ने कहा की थाना क्षेत्र में प्रतिदिन गस्त करते हुए निगरानी सुदा बदमाशों पर नजर रखें एवं क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई करें।
एक ही रात में धरे गए एक दर्जन वारंटी, शराब पीकर कार चलाते कार चालक धराया, कार जब्त, जब अवैध हथियार लिए बदमाश पकड़ाया तो पुलिस से बोला गलती हो गई माफ कर दो कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा जिला स्तर पर काम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया था। गश्त के दौरान कार्यवाहियाँ करने हेतु सभी थानों को आदेशित किया गया था। जिसके पालन में थाना कुठला पुलिस द्वारा एक ही रात में गश्त के दौरान कुल 12 वारंटियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई। साथ ही एक ऐसे युवक को पकड़ा गया जो शराब पीकर वाहन चला रहा था। आरोपी युवक निशांक पाण्डेय के कब्जे से कार क्रमांक MP 09 CF 6323 को धारा 185 एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही कर जप्त किया गया।
अभद्र और अश्लील व्यवहार करने वाले प्रोफेसर के खिलाफ महाविद्यालय में तालाबंदी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज परिसर में किया धरना प्रदर्शन छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में इतिहास के प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव के द्वारा छात्रा छात्राओं से अभद्र और अश्लील व्यवहार की शिकायतों के बाद कार्यवाही नहीं होने पर 27 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जमकर हंगामा किया गया और प्रिंसिपल के माध्यम से मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर तीन दिवस के अंदर प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव को हटाने की मांग की गई
माननीय विधायक श्री संजय सत्येंद्र पाठक जी के सौजन्य से भ्रमण दल हुआ रमाना शासकीय महाविद्यालय बरही का तीन दिवसीय सैक्षणिक टूर विज्ञान केंद्र एवम विधानसभा भोपाल के लिए ट्रेन द्वारा रमना हुआ है भ्रमण दल को प्राचार्य प्रो.आर के त्रिपाठी के द्वारा झंडा दिखाकर प्रस्थान कराया गया ।
प्रताड़ना से परेशान दृष्टि बाधित आश्रम संचालक की तबियत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती एसडीएम और महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पर प्रताड़ना के आरोप इंद्रपुरी कॉलोनी पन्ना में दृष्टिबाधित कन्या आश्रम चलाने वाले सिद्धार्थ शोध एवं जनकल्याण विकास संस्था के संचालक संतोष दुबे की अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया बताया गया है कि वह 2 फरवरी को एक कंप्यूटर सेंटर में आवेदन टाइप करवा रहे थे तभी अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े और बेहोश हो गए लोगों के द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया काफी देर बाद होश आया और 5 फरवरी 2024 को उन्हें जिला अस्पताल पन्ना से डिस्चार्ज कर दिया गया
रीठी स्वास्थ केंद्र में डॉक्टरों की कमी से परेशान मरीज भटकना पड़ रहा मरीजों को, कटनी जिले के रीठी स्वास्थ केंद्र में डॉक्टरों की कमी से मरीजों को यहां वहा भटकना पड़ रहा है, ऐसे में इलाज कराने आ रहे है मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है, बता दे की रीठी स्वास्थ केंद्र में मरीज इलाज कराने आते है तो उन्हें यहां वहा भटकना पड़ता है स्वास्थ केंद्र रीठी डॉक्टरों की कमी है