अजयगढ़ में 75 वा गणतंत्र दिवस बड़ी ही आन बान शान के साथ धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
ग्राम बख्तरी में मामूली विवाद के चलते कलयुगी भाई उसकी पत्नी और बच्चो द्वारा पति-पत्नी को लाठी डंडों और ईंटो से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है घायल पति-पत्नी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेहा में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर पन्ना नगर में लोगों के द्वारा जयकारे लगाते हुए दीपक जलाकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया जा रहा था इसी दौरान कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
गुन्नौर थाना अंतर्गत ग्राम इमलिया में दो बाईकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई भिड़ंत इतनी भयानक थी कि एक बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं घटना में दोनों बाइको में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक की हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष कोरी उम्र 30 वर्ष निवासी पड़रिया कला जो गुनौर थाने में काम करके वापस अपने घर जा रहा था तभी इमलिया में सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार से उसकी आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई और दोनों घायल हो गए किसी तरह आसपास के लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में भर्ती कराया गया जहां संतोष कोरी की हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पर ना रेफर किया गया जहां उसका उपचार जारी है वहीं घायल के परिजनों ने जिला चिकित्सालय पन्ना में सही तरीके से उपचार न करने के भी आरोप लगाए हैं
पन्ना जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और आए दिन सड़क हादसों में लोग घायल हो रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला आज पन्ना पहाड़ीखेरा रोड अंतर्गत सारंग के पास देखने को मिला जहां राह चलते एक 23 वर्षीय युवक को अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी और खून से लतपथ अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया किसी तरह आसपास के लोगों की मदद से खून से लतपथ युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राम शिरोमणि कुशवाहा उम्र 23 वर्ष निवासी देवीरीगढ़ि जो अपनी बहन के यहां अहीरगवां गया हुआ था तभी पैदल कहीं जाते समय अचानक सारंग के पास उसे किसी अज्ञात बाइक सवार ने बुरी तरह टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना में युवक के चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आई है जिसका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है वहीं अज्ञात बाइक चालक की पुलिस तलास कर रही है
पन्ना। जिले के सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम हरीरा निवासी अर्चना लोधी पति स्वर्गीय भरत लोधी ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंप कर सलेहा थाना प्रभारी सरिता तिवारी पर हत्या के मामले को आत्महत्या का रूप देने के आरोप लगाते हुए मामले की जांच और हत्यारों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलवाने की मांग उठाई गई है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि आवेदिका के पति भरत लोधी का 1 जनवरी 2024 को शाम 6 बजे गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसमें पांच लोगों ने भरत के साथ मारपीट की थी उसके बाद रात्रि में गांव की शीला लोधी पति स्वर्गीय बेटा लाल लोधी द्वारा घर पहुंच कर जान से मारने की धमकी दी थी। रात लगभग 8 बजे खुशीराम ने फोन कर पुरुषोत्तम की बारी में पार्टी करने के लिए बुलाया जहां जाने के बाद भरत वापस नहीं लौटा। अगले दिन जेठ ने बताया कि रात लगभग 10 बजे भरत ने फोन कर अपनी जान को खतरा बताया था। तभी से कुछ पता नहीं चल रहा। थाना सलेहा में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई इसके बाद 4 जनवरी 2024 को पानी की टंकी में भरत की लाश मिली, जहां केवल घुटनों तक पानी था पुलिस द्वारा कोई अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया, थाना प्रभारी सरिता तिवारी ने दबाव डाल कर कोरे कागज में मृतक के परिजनों के हस्ताक्षर करवा लिए। सलेहा थाना के मुंशी के द्वारा मृतक के परिजनों से बदसलूकी पूर्वक व्यवहार किया गया और रिपोर्ट फाड़कर फेंकने की धमकी दी गई, जिसका वीडियो भी बना है। 9 जनवरी को मृतक के परिजनों के द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंपा गया जिसके बाद से अनावेदक शीला लोधी एवं उसके भाई राजू लोधी के द्वारा मृतक के परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे पूरा परिवार डरा हुआ है। फरियादियों के द्वारा 23 जनवरी 2024 को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंप कर मामले की जांच और हत्यारों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलवाने की मांग उठाई गई है।
इटवाखास संकुल के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला चैन सिंह धरमपुर में विगत 13 जनवरी 2024 के दिन पत्रकार रूपेश जैन कवरेज करने गए थे,कवरेज करने के दौरान प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक पदस्थ शिक्षक रामनिवास शर्मा द्वारा अभद्रता की गई जिसका वीडियो भी कुछ दिन पूर्व शोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिससे आहत होकर पत्रकार साथियों ने अभद्रता करने वाले शिक्षक के खिलाफ अपर कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपाते हुए कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में राकेश शर्मा ,शिवकिशोर पाण्डेय,मुकेश विश्वकर्मा, टाइगर खान,अनिल तिवारी,नदीम खान, इदरीश मोहम्मद, सौरभ साहू,अर्चना प्यासी,राकेश पाण्डेय,संजय रैकवार,दुर्गेश शिवहरे,राजेश रावत,लक्ष्मीकांत शर्मा,अरुण शुक्ला,कादिर खान,अजय दुबेदी रूपेश जैन सहित पत्रकार साथी हुए शामिल हुए
अजयगढ़ अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रामलीला समिति के तत्वाधान में रामलीला मंच मैदान में भगवान श्री राम का भाव पूजन अर्चना किया गया तथा अयोध्या कार्यक्रम का हुआ प्रसारण
छोटे स्टैंड से जैस्थम तक बने डिवाइडर में हजारों दीपों को रखकर जलाकर मनाई दिवाली
लौलास के अजीत यादव बने मैन ऑफ द मैच व अरुण सिंह बने मैन ऑफ द सीरीज
