झिन्ना पिपरिया में एक घर पर वन विभाग ने दी दविश भारी मात्रा में जप्त की सागोनी की लकड़ी कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत झिन्ना पिपरिया में वन विभाग की टीम ने दविश दी जहां वन विभाग की टीम ने जिन्ना पिपरिया में एक घर में भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी जप्त की है वहीं विभाग के द्वारा आवश्यक कार्रवाई भी की गई है बता दें यह पूरा मामला कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले झिन्ना पिपरिया का है जहां एक घर में भारी मात्रा में वन विभाग की टीम ने सागौन की लकड़ी जप्त की है

6 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी गिरफ्तार कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार मारपीट एवं चोरी के मामले में चल रहे थे फरार कटनी जिले के कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे पांच स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है वारंटी अलग-अलग मामलों में काफी समय से फरार थे जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया है

मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिला से पन्ना मोबाईल वाणी की खबर का हुआ असर कलेक्टर हरजिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में आज राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 7 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त सिविल लाइन चौकी में रखवा कर कार्यवाही की जा रही है। संयुक्त टीम में एसडीएम अशोक अवस्थी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। बताया गया है कि भोर सवेरे से ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत का अवैध परिवहन करने वाले नगर में दिन भर धमाचौकड़ी मचाते हैं, जिससे राहगीरों पर खतरा मंडराता रहता है। पन्ना मोबाइल वाणी में लगाई गई खबरों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर हरजिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस. थोटा के द्वारा कार्रवाई के द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे जिसके पालन परिपालन में एसडीएम अशोक अवस्थी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई जिससे रेत का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।

कुठला पुलिस ने चाकू बाजी की घटना के मुख्य आरोपी का निकाला पैदल मार्च घटना कारित स्थल तक कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र की बस स्टैंड चौकी के अंतर्गत आने वाले नदीपार शराब दुकान के सामने विगत 15 जनवरी को कुछ युवकों ने बीच सड़क पर शंकर नामक व्यक्ति के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। घटना के बाद से ही घटना में मौजूद आरोपी फरार थे। एवम घायल सटोरिए का इलाज शासकीय जिला अस्पताल में चल रहा था। थाना कुठला पुलिस ने सोमवार को चाकू बाजी की घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद बस स्टेंड चौकी क्षेत्र में उसका सार्वजनिक पैदल मार्च निकाला।

कटनी जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र झर्रा टिकुरिया इसके का निवासी अतुल उर्फ कुलदीप भारती के ऊपर पूरी रंजिश के चलाते देर रात्रि निशांत मिश्रा ने चाकुओं से हमला कर मौके से फरार हो गया था। जिस आरोपी को पुलिस ने देर रात्रि ही ही अरेस्ट कर लिया है। रंगनाथ नगर थाने के प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया की यह पूरा विवाद पुरानी रंजिश का है। जिसके चलते लखेरा निवासी निशांत मिश्रा ने झर्रा टिकुरिया पहुंच अतुल उर्फ कुलदीप भारती को चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया था कल देर रात्रि की निशांत मिश्रा को अरेस्ट कर लिया गया है। वही इस वारदात में घायल अतुल उर्फ कुलदीप भारती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा घायल युवक का इलाज चल रहा है।

बहिरघटा मोड़ पर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने वाले रेत माफिया की गुर्गो पर बरही पुलिस ने दर्ज किया केस कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के बहिरघटा मोड़ पर रेत माफिया के गुर्गो ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई थी जिसके चलते नरोत्तम रजक पिता जयकरण उम्र 26 साल मोलई रजक घायल हो गए थे वहीं पीड़ितों की शिकायत पर बरही पुलिस ने रेत माफिया के गुर्गे नीरज सिंह, पुष्पेंद्र गुर्जर, कौशलेन्द्र सिंह पर केश दर्ज किया है

विजयराघवगढ़ के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही 03 आरोपियों से क़रीब 80 लीटर शराब जप्त 02 आरोपियों को सार्वजनिक स्थल में शराब पीते पकड़ा श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन व श्री मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री कृष्ण पाल सिंह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ अनूप सिंह द्वारा अपने थाना स्टाफ के साथ मिलकर अलग अलग रेड कार्यवाही कर 05 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है कार्यवाही का विवरण - वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार थाना क्षेत्र में सक्रियता पूर्वक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ अपने स्टाफ के उप निरीक्षक योगेश मिश्रा, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक हिम्मतलाल यादव, आरक्षक पप्पू प्रजापति, आरक्षक चालक मज्जू कोल के साथ क्षेत्र भ्रमण में करने के दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि झिरिया मोड़ आम रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति प्लास्टिक कागज के कार्टून रखें हुए खड़ा है, जिसकी तस्दीक हेतु पुलिस मौके पर पहुंची ही थी कि पुलिस को देख कर संदिग्ध व्यक्ति भागने का असफल प्रयास किया जिसे पुलिस ने शंकावश घेराबंदी कर पकड़ा उसका नाम पता पूंछा तो उसने अपना राकेश बर्मन पिता माधव बर्मन उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम जोबीकला थाना विजयराघवगढ़ जिला कटनी (म.प्र.) का होना बताया उसके पास रखे खाकी रंग के कार्टून को चेक किया तो 07 कार्टूनों में देशी प्लेन शराब रखे पाया है जिसकी बाजारू कीमत करीब 35000/- रुपए होना बताया। उक्त शराब को रखने का कारण पूछने पर बताया कि उक्त शराब को बिक्री के उद्देश्य से अन्य जगह ले जाने के फ़िराक में था। आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से अवैध शराब जब्त कर मामला पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है। (2) भोलाराम केवट पिता राम चरण केवट 29 साल निवासी ग्राम हिनौता के कब्जे से 30 पाव देसी प्लेन मदिरा कीमती ₹ 3000/ (3) रवि केवट पिता मिलई केवट उम्र 36 साल निवासी हिनौता के कब्जे से 10 लीटर कीमती 02 हजार की जप्त कर 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। 4. इसी क्रम में लगातार भ्रमण करते हुए नदीपार सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड के पास परसोत्तम रावत पिता संपत रावत उम्र 35 साल निवासी बम्होरी दूसरा अनिल रावत पिता रमेश रावत उम्र 26 साल निवासी ग्राम बम्होरी थाना विजयराघवगढ़ के द्वारा सार्वजनिक स्थल में शराब पीते हुए मिले आरोपियों का कृत्य धारा 36 बी आबकारी एक्ट का पाए जाने से मामला पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में - अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, उप निरीक्षक योगेश मिश्रा, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक हिम्मत लाल यादव, आरक्षक पप्पू प्रजापति, महिला आरक्षक नेहा सिंह राजपूत आरक्षक चालक मज्जू कोल महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

शाहडार जंगल में पेड़ से टकराई बाइक मौके पर एक की मौत हादसे में दो गंभीर घायलों को किया रैफर ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ढीमरखेड़ा अंतर्गत आने वाले शाहडार जंगल में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक रोड के किनारे पेड़ से टकरा गए हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया है सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि लखापतेरी निवासी लाला चौधरी गौरव शर्मा और झिन्ना पिपरिया निवासी शिवम यादव मोटरसाइकिल से शाहडार जंगल से स्लीमनाबाद की ओर जा रहे थे। रास्ते में पेड़ से टकराने के कारण लाला चौधरी की मौके पर मौत हो गई घटना में घायल शिवम और गौरव को गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट एवं दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट धारण करने हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस थोटा एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति आरती सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी एस.पी.सिंह बघेल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार व यातायात पुलिस द्वारा सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल पन्ना पन्ना के छात्र एवं छात्राएं के बीच जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें बच्चों को ट्राफिक सिग्नल ,रोड़ साइन ,रोड मार्किंग,एक्सीडेण्ट के कारण, बचाव हेतु सावधानियाँ, राइट आफ वे, एमरजेंसी केयर, गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई । बच्चों को रोड पर पैदल चलते समय या रोड क्रास करते समय क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए । साइकिल चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए साथ ही ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने की प्रकिया आदि बिन्दुओं पर बच्चों के बीच चर्चा की गई । इसके अतिरिक्त छतरपुर - पन्ना वायपास रोड़ पर वाहन चैकिंग चालानी कार्यवाही की गयी जिसमें यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 20 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 7000 रूपये समन शुल्क बसूल किया गया । जागरुकता कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार, महेश तिवारी, कमलेश सिंह, नफीस मोहम्मद, अमन यादव, सत्येन्द्र सिंह सहित सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल पन्ना पन्ना का समस्त स्टाप व छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे

रीठी में स्वास्थ केंद्र में सुचना के अधिकार की जानकारी देने स्वास्थ विभाग कर रहा टालमटोल शिकायतकर्ता का आरोप कटनी जिले के रीठी स्वास्थ केंद्र में बिलहरी निवाशी बिनोद शंकर शर्मा ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई थीं लेकीन आज तक विभाग के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गईं शिकायतकर्ता ने बताया कि रीठी स्वास्थ केंद्र में पदस्थ कर्मचारी जानकारी देने से मना कर रहे है शिकायत कर्ता को रोज रोज भटकाया जा रहा है जब शिकायत कर्ता के द्वारा जानकारी मांगी जाती है तो रीठी स्वास्थ केंद्र के कर्मचारी बोलते है की असपताल के जरूरी डॉक्यूमेंट घर पर रखे है अब सवाल यह की विभाग के जरूरी डॉक्यूमेंट कार्यालय की जगह है घर पर रखने की चीज है क्या इस तरह की लापरवाही रीठी स्वास्थ केंद्र में की जा रही है आगे सुनिए क्या कहते है शिकायत कर्ता और क्या हैं उनका आरोप