अमोदा बेरियर पर दमोह छतरपुर पुलिस की सँयुक्त बैठक,लोकसभा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चौकस बटियागढ़ बकस्वाहा सीमा के अमोदा बेरियर पर आज दमोह और छतरपुर पुलिस की सँयुक्त बैठक हुई,जिसमे लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का अधिकारियों ने जायजा लिया,साथ ही बटियागढ़ के नीमन तिराहे पर sst चेकिंग नाके का भी निरीक्षण किया गया, इस दौरान हटा sdop नितेश पटेल,पथरिया sdop रघु केशरी,बड़ामलहरा sdop रोहित अलावा सहित रजपुरा, बटियागढ़, बाजना पुलिस मौजूद रही।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
पटेरा मार्ग पर नाग बाबा के पास दो वाइको की आमने-सामने की भिड़ंत तीन घायल तीनो जिला अस्पताल रेफर पटेरा मार्ग पर नाग बाबा के पास दो वाइको की आमने-सामने की भिड़ंत हो जाने से तीन लोग घायल हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश पिता कंछेदी अहिरवार उम्र 18 वर्ष निवासी बोरीकला जो की हटा आ रहा था वही रिश्तेदारी से लौट रहे फतेहपुर निवासी पति-पत्नी मुन्ना पिता सीताराम पटेल उम्र 45 वर्ष एवं संगीता पति सीताराम उम्र 40 वर्ष की बाइको में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें निजी वाहन से सिविल अस्पताल हटा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार उपरांत तीनों की हालत गंभीर होने के चलते 108 वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
Transcript Unavailable.
नहाने गई मासूम तालाब में डूबते डूबते बाल बाल बची हटा - थाना अंतर्गत घुटरिया में एक मासूम तालाब में डूबते डूबने बचने का मामला सामने आया है जानकारी अनुसार हर्षिता पिता राजेश साहू 13 निवासी घुटरिया सुबह तालाब नहाने के लिए गई जहां उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी उसी समय आसपास खड़े ग्रामीणों की नजर मासूम पर पड़ी तो वह भी तालाब में कूद पड़े हुए। मासूम को तुरंत तालाब से निकालकर सिविल अस्पताल हटा लाएं जहां डाक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.