शिवरात्रि के उपलक्ष में शिवालयों में लगी है श्रद्धालुओ भीड़ रूपनाथ धाम में हो रहा है भोले का अभिषेक शाम को निकाली भोले की बारात श्रद्धालु बड़े बराती बैंड गाजे बाजे के साथ निकली बारात बाराती जमकर नाचे महाशिवरात्रि के मौके पर पूरे देश में शिवालयों को सुसज्जित किया गया है कटनी मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर बोहरीबंद् धाम स्थित प्राचीन मंदिर में आज सुबह से श्रद्धालुओ की भीड़ जल चढ़ाने और दर्शन करने के लिए लगी रही सुबह से ही भगवान भोले के मंदिर रुपनाथ में करीब 50 हजार से जायदा लोगो की भीड़ मौजूद थी

IGP जबलपुर जोन अनिल सिंह कुशवाहा द्वारा थाना बहोरीबंद और स्लीमनाबाद थाने का औचक निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात रुपनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए, तत्समय पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन वा अखिलेश गौर एसडीओपी स्लीमनाबाद, थाना प्रभारी बहोरीबंद व थाना प्रभारी स्लीमनाबाद उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत लालपुर में सरपंच के द्वारा भरी जा रही मनरेगा योजना में फर्जी हाजिरी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे ग्रामीण ने शिकायत की है कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत लालपुर ग्राम पंचायत में फर्जी हाजिरी मनरेगा योजना कार्य में भारी जा रही है ग्रामीण ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे शिकायत की है इस पूरे मामले पर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है की सरपंच फर्जी तरीके से हाजरी लगाकर शासकीय राशि निकाली जा रही है जिसकी शिकायत ग्रामीण ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर की है

आनलाईन ठगी कर फोन पे के मध्यम से उड़ाए ₹ 50 हजार रुपये , शिकायत कर्ता ने दी जानकरी अभय कुमार ताम्रकार पिता किशन प्रसाद ताम्रकार निवासी पुरानी बस्ती कटनी म०प्र० का स्थायी निवासी हूं। मेरी टेलीफोन एक्सचेंज की पार्थ इलेक्ट्रानिक की शॉप शुभम गारमेन्टस के बगल मे कटनी मे स्थित है महोदय मुझे कल रात्रि 9 बजकर 54 मिनट पर मो०नं० 8295774157 से एक व्यक्ति का फोन आया वह नंबर True caller पर हाय सर के नाम से शो कर रहा है और उसके द्वारा कहा गया कि मै आपकी शॉप पर पहले भी आया हूं तथा मै आपका पुराना ग्राहक हूं आप मुझे जानते भी है महोदय मै अज्ञानता वश उस व्यक्ति की बातो मे आ गया और उसके द्वारा कहा गया कि मुझे एक व्यक्ति से पैमेन्ट लेनी है मै आपके खाते मे डलवा देता हूं और मैं आपसे केस ले लूंगा तो मेरे द्वारा कहा गया की ठीक है और कुछ देर बाद उसके द्वारा कहा गया कि आपके खाते मे पैसा आ गया होगा आप चैक कर लीजिए तो मेरे द्वारा पैसा चैक किया गया परंतु कोई भी पैसा मेरे खाते मे नही आया और 25-25 हजार करके दो बार मे मेरे खाते से कुल 50,000/- रू. की राशि निकल गई है जिस कारण मै अत्यधिक परेशान हूं व मानसिक प्रताडना का सामना कर रहा हूं। आवेदक द्वारा ऑन लाइन ठगी की पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुंच की शिकायत

कूड़ा गांव के पास सड़क पार करते वक्त दो पहिया वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक घायल हो गया वही घटना के बाद दो पहिया वाहन चालक घटना स्थल से भाग खड़ा हुआ है पीड़ित को परिजन तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पीड़ित का उपचार किया जा रहा है घटना कूड़ा गांव के पास की है जहां एक दो पहिया वाहन ने सड़क पार करते वक्त एक युवक को टक्कर मारकर जख्मी कर दिया वहीं घटनास्थल से दो पहिया वाहन चालक फरार हो गया है परिजनों की मदद से तत्काल पीड़ित को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां पीड़ित का उपचार चल रहा है वहीं पूरे मामले की शिकायत संबंधित थाना में भी की गई है

रास्ते में युवती को अकेला देख जबरन उठा ले गया मनचला, जंगल में ले जाकर किया बलात्कार, कैमोर में हुई सनसनी कैसे घटना, पीड़िता की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस कटनी कैमोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मां के साथ बाजार निकली एक युवती के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है बताया जाता है कि रास्ते में युवती को अकेला पाकर एक बदमाश उसे जबरन अपने साथ कैमोर के जंगल में उठा ले गया और वहां पर आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है

कलेक्टर ने रीठी विकासखंड के गांवों के खेतों में पहुंच कर फसलों का निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा की आज कटनी कलेक्टर रीठी क्षेत्र के गांवों। मे पहुंचे जहां उन्होंने किसानों से चर्चा की ओर सरसों की फसल को बढ़ावा देने को कहा आपको बता दें कि कटनी कलेक्टर अभिप्रसाद आज रीठी विकासखंड के गांव में पहुंचे जहां उन्होंने किसानों से चर्चा की साथी किसने की फसलों के बारे में जानकारी ली कटनी कलेक्टर के द्वारा आज खेतों में पहुंचकर किसानों से संवाद करते हुए सरसों की फसल को बढ़ावा देने के लिए कहा है

पुराना पन्ना में बच्चों से सफाई करवाते है स्कूल के शिक्षक और ये बात हमको बच्चो ने बताई है बच्चो का समय बर्बाद न हो और बो स्कूल के पढ़ाई की इक्षा से जाए और पढ़ाई करे ।

थाना कुठला क्षेत्र में पैदल भ्रमण करते हुए संदिग्धों की चेकिंग की गई एवं आम नागरिकों से चर्चा कर उन्हें अपना नंबर देकर यह भरोसा दिलाया गया कि उनके द्वारा दी गई सूचना पर कार्रवाई की जाएगी और उनका नाम,पहचान गोपनीय रखा जाएगा गौरतलब है कि जन संवाद कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने यह प्रस्ताव दिया है कि वह पुलिस को सूचना देना तो चाहते हैं परंतु वे अपना नाम गोपनीय रखना चाहते हैं इस बाबत थाना प्रभारी द्वारा अपना मोबाइल नंबर दिया गया और उन्हें भरोसा दिलाया गया कि उनके द्वारा दी गई सूचना पर उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा

जिला चिकित्सालय में टीवी वैक्सीनेशन, ट्रेडमिल मशीन और वृद्धजन वार्ड का शुभारंभ पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया शुभारंभ पन्ना जिले के लिए बहुत ही शुभ दिन रहा क्योंकि आज के दिन जिला चिकित्सालय पन्ना को तीन महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं। जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे 2025 तक टीवी मुक्त भारत के अभियान को गति चलाने के लिए जिला चिकित्सालय प्रांगण में टीवी वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया है, इसके अलावा हार्ट पेशेंट की जांच के लिए ट्रेडमिल मशीन का भी शुभारंभ हुआ साथ ही सबसे महत्वपूर्ण 10 बिस्तर के वृद्धजन वार्ड का भी शुभारंभ हुआ जहां वृद्ध जनों के लिए तमाम सुविधाएं होंगी, पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा महत्वपूर्ण सुविधाओं का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर हरजिंदर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ व्हीएस उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ आलोक गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।