Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के आदेश अनुसार अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्री रवींद्र खरे के निर्देशन में पथरिया फाटक नया बाजार नंबर 4 में स्थित विभिन्न स्थानों की तलाशी लेने पर कुल 60 पाव देशी मदिरा जप्त की गई. मौका विधिवत कार्रवाई कर 02 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) के अधीन कायम किए गए. मदिरा को विधिवत जप्त किया गया. कार्यवाही के. पी.गांधी सहायक जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा की गई.कार्यवाही में उप निरीक्षक सुरेश गौंड आबकारी आरक्षक हरि सिंह घुरैया,छोटेलाल चौरसिया,भूपति सिंह,अरविंद कुमार, तपिश हल्वी, महिला आबकारी आरक्षक गीतांजलि गुप्ता, मेघा अहिरवार सहयोगी रहे।

हिनौता में पैदल घर जा रहे युवक को अज्ञात बाइक सवार ने मारी टक्कर,हुआ घायल, सिविल अस्पताल में इलाज जारी! हिनौता गांव में पैदल घर जा रहे युवक को अज्ञात बाइक सवार द्वारा टक्कर मार देने से घायल हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है। बताया जा रहा गोविंद पिता परमानंद प्रजापति उम्र 18 साल निवासी हिनौता जोकि पैदल घर की ओर जा रहा था तभी अज्ञात बाइक सवार टक्कर मारकर भाग गया, घटना में युवक घायल हो गया जिसे परिजनों द्वारा निजी वाहन से इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है!

सोजना हटा मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर,चालक बाल बाल बचा सोजना हटा मार्ग पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया,घटना में ट्रैक्टर चालक बाल बाल बचा,बताया जा रहा सड़क पर मवेशी आ जाने के कारण ट्रेक्टर सड़क से उतरकर नीचे खाई में गिरकर पलट गया,घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पँहुचे और ट्रैक्टर चालक को निकाला गया

चंडी जी मंदिर के पास भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़ी अवैद्य शराब। नगर के चंडी जी मंदिर के पास भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अवैद्य शराब परिवहन पकड़ा है। बताया जा रहा आरोपी द्वारा बाइक क्रमांक mp 34 MF 0715 से 2 पेटी अवैद्य शराब का परिवहन किया जा रहा था जिसे संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर हटा थाना पुलिस को सौंपा, जिस पर पुलिस ने आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत आरोपी पर कार्यवाही की है!

बोलेरो कार और बाइक दोनों की टक्कर,बाइक सवार 2 युवकों की मौत,पटेरा रैपुरा मार्ग की घटना। पटेरा रैपुरा मार्ग पर बोलेरो कार और बाइक की टक्कर हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है। घटना में बाइक सवार 2 युवकों की मौत गई मृतकों की पहचान छोटू उर्फ रजनीश पटेल निवासी कंचनपुरी स्लिमनाबाद के रूप में हुई है वहीं दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है पुलिस अज्ञात मृतक की शिनाख्त कर रही है एवं घटनाक्रम की जांच शूरू की है,घटना में बोलेरो कार भी क्षतिग्रस्त हुई है!

बांदकपुर मार्ग पर गूंजी चौराहा के पास युवक के साथ मारपीट मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी बांदकपुर मार्ग पर गूंजी चौराहा के पास युवक के साथ मारपीट होने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश पिता नंदराम आदिवासी निवासी पिपरिया को उसके ही गांव के आरोपियों ने मारपीट की वहा से निकल रहे रहगिरो ने उसे बचाया और हिंडोरिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर हिंडोरिया थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल की शिकायत के आधार पर घटना की जांच शुरू की।

चिरोल तिग्गड़ा के पास अज्ञात बहन ने मारी पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर हुआ घायल इलाज जारी चिरौल तीगड्ढा के पास अज्ञात वाहन के द्वारा पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार देने से व्यक्ति घायल हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुवीर पिता नारायण सिंग उम्र 40 वर्ष निवासी इटवा हीरालाल जो की पैदल अपने घर जा रहा था कि सामने से आ रहे अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी जिसे 108 वहां की मदद से सिविल अस्पताल हटा रेफर किया गया उसका इलाज जारी है

बुआ को छोड़कर लौट रहा युवक भाटिया मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिरा एक दिन बाद अचेत अवस्था में मिला हटा - लुहारी से भटिया मार्ग पर एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया के पास गिर गया जो एक दिन बाद अचेत अवस्था में मिला। जानकारी के अनुसार घनश्याम पिता कल्याण सींग 20 निवासी जमनखेड़ा थाना तेंदुखेडा अपनी रिस्तेदारी में लुहारी आया था जो लुहारी से भटिया अपनी बुआ को बाइक से छोड़ने गया था लौटते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गया परिजनों ने बहुत ढूंढने की कोशिश की जब एक खाई में युवक अचेत अवस्था में डला मिला।जिसे परिजन सिविल अस्पताल हटा लेकर पहुंचे जहां इलाज जारी है।