Transcript Unavailable.

चंदेना गांव के खेतों में झुल रही बिजली लाइनें बन सकती हादसों की बजह,किसान ने वीडियो जारी कर मेंटिनेंस की मांग की मड़ियादो सब स्टेशन अंतर्गत आने वाले चंदेना गांव में खेतों से निकली बिजली लाइन मेंटिनेंस और देखरेख के अभाव में नीचे झूल रही है,हादसों की आशंका और सुधार कार्य की मांग करते हुए परेशान किसान ने बिजली विभाग का ध्यानाकर्षण कराया है। बताया है कि बिजली के तार खेत जी जमीन से महज कुछ ऊंचाई पर लटक रहे जिससे उन्हें कृषि कार्यों में परेशानी हो रही खेतो में ट्रैक्टर और अन्य वाहन लाइन से टकराने से करंट का खतरा है, बिजली अमले को सूचना के बाद भी सुधार कार्य नही किया जा रहा है।

मजदूरी नही मिलने से परेशान बड़ी संख्या में मज़दूए हटा थाना पँहुचे.पुलिस से गुहार हटा थाना क्षेत्र में फसल कटाई की मजदूरी नही मिलने से परेशान करीब आधा सैकड़ा मजदूर हटा पुलिस थाना पँहुचे और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, मड़ियादो निवासी सभी मजदूरों के आरोप है कि हटा क्षेत्र में एक किसान द्वारा उनसे 300/- प्रति दिन की दर से खेत मे फसल कटाई कराई गई,लेकिन किसी भी मजदूर की मजदूरी का भुगतान नही किया गया,बार बार मांगने पर जब मजदूरी नही मिली तो परेशान मजदूर थाना पँहुचे,पुलिस सम्बंधित किसान से चर्चा कर मामले को सुलझाने में लगी हुई है।

हरदूटोला के पास चलती बाइक से गिरकर वृद्ध महिला घायल,सिविल अस्पताल हटा लाया गया बटियागढ़ ब्लाक के हरदूटोला गांव के पास चलती बाइक से गिरकर एक वृद्ध महिला के घायल होने का घटनाक्रम सामने आया है।बताया जा रहा धनिया पति बल्ला बंजारा उम्र 60 वर्ष अपने पुत्र के साथ बाइक से फतेहपुर गांव जा रही थी तभी हरदूटोला गांव के पास अचानक चलती बाइक से गिर गई,जिन्हें घटना के बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा लाया गया घटना की सूचना रजपुरा थाना पुलिस को भी दी गई है।

किशनगढ थाना पुलिस ने नगदा के पास चपनेर के जंगल मे खेत मे अफीम की फसल पर बड़ी कार्यवाही की है। यंहा फसल के साथ साथ करीब 27 हजार वर्ग फ़ीट एरिया में लाखो पौधे अफीम के लगे पुलिस ने बरामद किए, किशनगढ सहित विजावर,पिपट और सटई चार थानों की पुलिस खेत मे अफीम कटवाकर कब्जे की कार्यवाही कर रही,25 बोरे से अधिक बोरे जब्त कर लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ो रुपये कीमत अफीम की बताई जा रही,बुंदेलखंड अंचल में यह बड़ी कार्यवाही है।

उपतहसील मड़ियादो में क्रासिंग के अभाव में जाम के हालात,108 सेवा भी वाहनों के बीच फँसी उपतहसील मड़ियादो बस्ती में बस स्टैंड से बेरियर नाका की ओर मुख्य मार्ग पर क्रासिंग नही हो पाने से आये दिन जाम के हालात बन रहे हैं,बस्ती के संकीर्ण रास्तो में भारी वाहनों की आवाजाही से यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा, बस स्टैंड के पास जाम के हालात बने वाहनों के बीच 108 सेवा भी जाम में फंसी नजर आई.. हाल ही में यंहा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी लेकिन समस्या जस ही तस बनी हुई है।

बकायन के पास अज्ञात बोलेरो कार ने मारी बाइक सवारों को टक्कर,2 घायल,बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाए गए बटियागढ़ थाना क्षेत्र के बकायन के पास अज्ञात बोलेरो कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी,घटना में दो युवक घायल हुए जिन्हें मौके से निकल रहे राहगीर गुड्डू जैन द्वारा डायल 100 की मदद से इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया गया,बताया जा रहा बाइक सवार दोनों युवक फुटेरा गांव जा रहे थे तभी अज्ञात बोलेरो कार ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी,दोनो घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।

राहगीर बुजुर्ग को टक्कर मारकर गिरा बाइक सवार,दोनों घायल,बटियागढ़ थाना क्षेत्र के भटेरा गांव की घटना दमोह छतरपुर स्टेट हाइवे पर भटेरा गांव में राहगीर बुजुर्ग को टक्कर मारकर बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया,घटना में बाइक सवार और राहगीर बुजुर्ग दोनों गम्भीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए 108से जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया है. बताया जा रहा बाइक क्रमांक mp34 MM 5634 से युवक दमोह की ओर जा रहा था तभी भैंस लेकर जा रहे राहगीर को टक्कर मारकर गिर गया,घटना में घायलो की शिनाख्त फिलहाल नही हो सकी बटियागढ़ थाना पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है।

हटा थाना क्षेत्र के गौरीशंकर वार्ड में एक महिला आग से जल गई,आग से जली महिला अनीता पति मुकेश अहिरवार उम्र 40 वर्ष को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल हटा लाया गया जंहा से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया पीड़ित महिला ने बताया कि घर मे पेट्रोल रखा था जो रसोई में कार्य करते बनाते समय गिर गया और गैस की आग भड़क गई जिससे महिला झुलस गई।

मामूली विवाद में दो पक्षो में भिड़ंत, एक युवक घायल,बटियागढ़ बस स्टैंड की घटना,थाना में मामला दर्ज बटियागढ़ बस स्टैंड पर मामूली विवाद को लेकर दो पक्षो मे विवाद हो गया,विवाद में एक युवक घायल हुआ जिसे इलाज मुल्हाजे के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया घटना में घायल अली मोहम्मद ने शाकिर खान और उसके भांजे अफजल पर मारपीट,चाकू से हमला करने के आरोप लगाए हैं, बटियागढ़ थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर शाकिर खान और अफजल खान पर अपराध क्रमांक 011/24 धारा 294,323, 324,506 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।