मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिले से चांदनी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि हरी सब्जियों की आवक कम हो गई है , इसलिए गर्मी की शुरुआत के साथ ही कीमतें फिर से बढ़ने लगी हैं । सब्जियों की आवक कम होने से पहले ही सब्जियों की कीमतों में इसका असर देखने को मिल रहा है । कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं । पांच दिन पहले तक बीस से पच्चीस रुपये प्रति किलो बिकने वाले प्याज की कीमत बढ़ रही है । अब यह बढ़कर तीस रुपये हो गया है और कीमत बढ़कर एक सौ साठ रुपये हो गई है । कम से कम यही कारण है कि रसोईघर में अन्य सब्जियों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं । ।

मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिले से चांदनी कुशवाहा ने बताया कि नाले की बदबू लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल बना देती है । नाला पन्ना धर्मसागर के पास से शुरू होता है और बस स्टैंड हरिजन बस्ती थाम मोहल्ला से होकर गुजरता है ।साफ - सफाई के अभाव में जगह - जगह गंदा पानी जमा हो जाता है । नालियों की बदबू लोगों के घरों तक पहुंच रही है । गंदगी के कारण बीमारी भी फैल रही है । निवासियों ने कहा कि डेढ़ साल पहले नगर निगम प्रशासन ने हरेजन भक्ति की ओर से नाले को ढकने के लिए बाड़ लगाई थी , लेकिन काम पूरा नहीं हुआ था । गया नाला कवर नहीं किया गया है । गंदगी के ठहराव से बदबू आ रही है

हटा रेस्ट हाउस के पास बाइक सवार और बस चालक में विवाद, यात्री बस का कांच फोड़ा,हटा पुलिस से शिकायत हटा में रेस्ट हाउस के पास एक बाइक सवार और बस चालक के बीच साइड नही देने पर विवाद हो गया,विवाद इतना बड़ा की बाइक सवार ने हटा से पन्ना जा रही यात्री बस का कांच फोड़ दिया,गनीमत रही कांच के टुकड़े किसी यात्री को नही लगे लोगो को सूचना पर हटा थाना पुलिस मौके पर पँहुची बस चालक भूपेंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने बाइक सवार कलु सिंह और अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है,पुलिस ने बस थाने ले जाकर पीड़ित बस चालक का सिविल अस्पताल हटा में मुल्हाजे कराया।

देशी कट्टा जिंदा कारतूस के साथ युवक पकड़ा,पटपरा पुलिया के पास बटियागढ़ थाना पुलिस की कार्यवाही बटियागढ़ थाना पुलिस ने केरबना मार्ग पर पटपरा पुलिया के पास एक युवक को अवैध देशी कट्टा,जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी नेहा गोश्वामी ने बताया कि सूचना पर asi शेष कुमार दुबे और स्टाफ ने मौके पर पंहुचकर आरोपी सुनील पिता दामोदर रजक उम्र 36 वर्ष निवासी नरसिंहगढ़ के कब्जे से 315 बोर का कट्टा और 1 जिंदा कारतूस जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं मे मामला दर्ज कर आज न्यायालय पेश किया गया है।

बटियागढ़ कॉलेज के पास अज्ञात कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर, अस्पताल में घायल का उपचार जारी बटियागढ़ शाहपुर मार्ग पर कॉलेज के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात कार ने पीछे से टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार गणेश प्रजापति निवासी शाहपुर गम्भीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया घायल युवक ने बताया कि वह मगरोन से वापिस अपने गांव जा रहे थे तभी कॉलेज के पास एक कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारते हुए निकल गई,घटना की सूचना बटियागढ़ थाना पुलिस को भी दी गई है।

बटियागढ़ ब्लाक के शासकीय स्कूल भैंसा तिगड्डा के परिसर में म्रत मवेशियों के पड़े होने से छात्र छात्राओं और शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, स्कूल शिक्षक केशव प्रसाद ने बताया है कि स्कूल में बाउंड्रीवाल नही होने से मवेशी यंहा आते और पड़े रहते आये दिन मवेशी यंहा म्रत होते हैं, स्कूल परिसर पूर्ण रूप से असुरक्षित है।

तलबार लहराते युवक गिरफ्तार, अंधियारा बगीचा में हटा थाना पुलिस की कार्यवाही हटा थाना पुलिस ने शहर के व्यसत्तम एरिया अंधियारा बगीचा में तलबार लहराते युवक को हटा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है,आरोपी सोनू रजक पिता दशरथ रजक उम्र 40 वर्ष पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय पेश किया है। दरअसल हटा पुलिस को लोगो ने सूचना दी थी कि अंधियारा बगीचा के नेमा अस्पताल के पीछे आरोपी तलबार लिए दहशत फैलाने के उद्देश्य से घूम रहा,सूचना पर हटा थाना के उपनिरीक्षक रामकुमार ठाकुर,आरक्षक देवेंद्र अठ्या के साथ मौके पर पँहुचे और सोनू रजक को तलबार के साथ गिरफ्तार किया,हटा थाना पुलिस ने आरोपी पर अपराध क्रमांक 115/24 धारा 25,27 के तहत मामला दर्ज किया,कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अखिलेश तिवारी और स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

फतेहपुर चौकी के घनश्याम पिपरिया के पास भगवती मानव कल्याण संगठन ने अवैध परिवहन करते 3 पेटी देशी शराब पकड़ी फतेहपुर चौकी क्षेत्र के घनश्याम पिपरिया के पास भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों ने अवैध परिवहन करते 3 पेटी देशी शराब पकड़ी है, संगठन सदस्य भिलौनी से दुर्गा चालीसा कर लौट रहे थे,रास्ते मे बाइक सवार दो युवक बाइक से शराब का परिवहन करते पाए गए,जिनमे से एक आरोपी मौके से फरार हो गया वंही दूसरा आरोपी हरिराम साहू को शराब सहित पकड़कर फतेहपुर चौकी पुलिस को सूचना दी गई,पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हटा में कई कार्यालयों में सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही अधूरी,हटा sdm ने लिया संज्ञान लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही प्रशासन नगर में सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही कर रहा, बाबजूद अभी भी कई कार्यालयों में ऐसे शिलालेख और लोकार्पण पट्टिकाएं लगी हैं जिससे आचार संहिता नियमो का उल्लंघन हो रहा है। हटा नगर के कार्यालयों में शिलालेखों पर संज्ञान लेते हुए हटा sdm राकेश मरकाम ने कहा है कि राजस्व और नगरपालिका अमला लगातार सभी स्थानों पर सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही कर रहा है,कुछ कार्यालयों मे शिलालेख अंकित है, टीम भिजवाकर तुरन्त एक्शन लिया जाएगा।

हटा sdm राकेश मरकाम ने अमले के साथ मड़ियादो क्षेत्र में मतदान केंद्रों का जायज़ा लिया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज हटा sdm राकेश मरकाम ने प्रशासनिक अमले के साथ मड़ियादो क्षेत्र मे मतदान केंद्रों का जायजा लिया,अमले ने मतदान केंद्र प्राथमिक बालक शाला मडियादो , माध्यमिक शाला मडियादो,मादो, चदेना, विनती, कनकपुरा, पाली, पाठा, निवास, वर्धा आदि गांव के मतदान केंद्रों का भृमण किया और यंहा व्यवस्थाये सुनश्चित कर कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए भृमण दौरान तहसीलदार हटा प्रवीण त्रिपाठी,नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार की भी मौजदूगी रही