लखनपुरा के पास साइकिल सवार को टक्कर मारकर गिरा बाइक चालक.बाइक चालक घायल,अस्पताल रेफर रजपुरा मड़ियादो मार्ग पर लखनपुरा के पास एक बाइक चालक साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए गिर गया,हादसे में बाइक चालक युवक घायल हो गया,मौके पर लोगो की मदद से घायल को अस्पताल भेजा गया,वंही घटना में साइकिल सवार को मामूली चोट आई गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया,बाइक चालक की पहचान नही हो पाई,मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना दी कि रजपुरा की तरफ से आ रहे बाइक चालक ने विपरीत दिशा में जा रहे साइकिल सवार को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर गिर गया।