बकायन के पास अज्ञात बोलेरो कार ने मारी बाइक सवारों को टक्कर,2 घायल,बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाए गए बटियागढ़ थाना क्षेत्र के बकायन के पास अज्ञात बोलेरो कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी,घटना में दो युवक घायल हुए जिन्हें मौके से निकल रहे राहगीर गुड्डू जैन द्वारा डायल 100 की मदद से इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया गया,बताया जा रहा बाइक सवार दोनों युवक फुटेरा गांव जा रहे थे तभी अज्ञात बोलेरो कार ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी,दोनो घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।