जमीनी विवाद में दो पक्षो में विवाद,2 घायल,मड़ियादो थाना के तिगरा गांव की घटना मड़ियादो थाना क्षेत्र के तिगरा गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों मे विवाद हो गया,विवाद में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए जिनमे से एक घायल हरिराम रजक को इलाज मुल्हाजे के लिए सिविल अस्पताल हटा लाया गया,घटना में बीच बचाव में आए चरणदास विश्वकर्मा भी घायल हुए घायल हरिराम रजक उम्र 55 वर्ष ने अपने ही छोटे भाई पर हमले का आरोप लगाया बताया कि विवाद मे यह लोग आए और ताला तोड़ने लगे मेरे मना करने पर छोटे भाई कोमल सहित हीरा,रोहित,मल्लों,कबिता आदि ने कुल्हाड़ी, लाठियों, से हमला कर दिया,घटना की सूचना मड़ियादो थाना पुलिस को दी गई वंही दूसरे पक्ष के लोगो ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।