राज्य मध्यप्रदेश जिला पन्ना मोबाइल में आपका स्वागत है वाणी के सरपंच और सचिव बामुरा गाँव में पानी और जल निकासी की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं । पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत बीरवाही के गाँव बहुरैया में पानी और जल निकासी की कमी की समस्या ग्रामीणों को परेशान कर रही है । स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत बीरवाही बहुरिया गाँव गाँव में लगभग एक साल से नल जल योजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त पड़ी है , जिसकी मरम्मत पर जिम्मेदार अधिकारी और ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ध्यान नहीं दे रहे हैं । बामुरा गाँव में नाली का निर्माण न होने से घरों के सामने गंदा पानी बह रहा है , जिससे नाली के निर्माण की मांग कई बार ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच से भी की जा चुकी है , लेकिन उन्होंने बाढ़ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है । झांग पिंडा में नाली का निर्माण कार्य नहीं किया गया है । स्थानीय लोगों ने कलेक्टर और जिला पंचायत से मांग की है कि ग्राम पंचायत बावाही के गाँव बमरैया में नाली का निर्माण किया जाए । जिस गांव का मोटर पंप जलने के कारण एक साल से बंद है , वहां लाखों रुपये की लागत वाली नल जल योजना शुरू की जानी चाहिए ताकि स्थानीय ग्रामीण गर्मियों में पानी की समस्या से छुटकारा पा सकें ।