राज्य मध्य प्रदेश जिला पन्ना घनिया गौ शाला में इलाज के लिए मवेशी तड़प रहे है यहां पर पशु चिकित्सा विभाग के आधिकारी मवेशीयो के इलाज के लिए नहीं आते है यहां पर दो मवेशीयो की हालत गंभीर दिख रही है लेकिन ज़िम्मेदार आधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है मामला घनिया गौ शाला का है जहा इलाज के लिए मवेशी तड़प रहे है लेकीन ज़िम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।