देवरी गेट के पास मवेशी से बाइक सवार टकरा गया जिससे बाइक सवार जख्मी हो गया पीड़ित को उपस्थित लोगो ने एंबुलेस की मदद से रीठी स्वास्थ केंद्र उपचार के लिए भेजा जहां पीड़ित का उपचार शुरू कर दिया गया है घटना में बताया गया है कि बाइक सवार रैपुरा से कटनी जा रहा था तभी यह घटना हो गई