जिला चिकित्सालय में टीवी वैक्सीनेशन, ट्रेडमिल मशीन और वृद्धजन वार्ड का शुभारंभ पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया शुभारंभ पन्ना जिले के लिए बहुत ही शुभ दिन रहा क्योंकि आज के दिन जिला चिकित्सालय पन्ना को तीन महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं। जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे 2025 तक टीवी मुक्त भारत के अभियान को गति चलाने के लिए जिला चिकित्सालय प्रांगण में टीवी वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया है, इसके अलावा हार्ट पेशेंट की जांच के लिए ट्रेडमिल मशीन का भी शुभारंभ हुआ साथ ही सबसे महत्वपूर्ण 10 बिस्तर के वृद्धजन वार्ड का भी शुभारंभ हुआ जहां वृद्ध जनों के लिए तमाम सुविधाएं होंगी, पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा महत्वपूर्ण सुविधाओं का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर हरजिंदर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ व्हीएस उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ आलोक गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।