पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र धरमपुर के जंगल में भैंस चराने गए एक चरवाहे पर बारिश और ओलावृष्टि के दौरान अचानक जंगली सुअर ने हमला कर दिया यह हमला इतना खतरनाक बताया गया है कि चरवाहे की जांघ फट गई। घटना के संबंध में घायल लाला भैया पिता कामता लोध उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी ग्राम दुर्गापुर थाना धरमपुर जंगल में भैंस चराने गया था