लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलों से पेयजल संबंधी शिकायतें प्राप्त करने और ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07732-252084 है। कन्ट्रोल रूम में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा रविवार को सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक कर्मचारियों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त उपखण्ड स्तरीय कार्यालय अंतर्गत भी सहायक एवं उपयंत्रियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।