कलेक्टर बंगला और सर्किट हाउस से लगी बस्तियों में भीषण पेयजल संकट मुख्यालय पन्ना में कलेक्टर बंगला और सर्किट हाउस के बगल में बसी वस्तियों के रहवासी पेयजल भीषण संकट से जूझ रहे हैं। वार्ड क्रमांक 17 मदर टेकरी और वार्ड क्रमांक 13 धरम सागर की बस्ती के लोग ऊंची घाटी चढ़कर पानी भरने जाते हैं। जहां सैकड़ों लोग लाइन पर घंटों इंतजार करते हैं, | जिसके बाद भी सभी लोगों के पानी भरने से पहले ही नल बंद हो जाता है। ऐसे में बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों को अधिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कई बार नगर पालिका और कलेक्टर कार्यालय में शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हुआ जिससे परेशानी बरकरार है। जबकि यह समस्या कलेक्टर बंगले के ठीक बगल में देखी जा रही है जहां सर्किट हाउस भी है यहां आए दिन बड़े अधिकारी और नेताओं का आवागमन लगा रहता है। इसके बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा, अल्प प्रवास पर पन्ना पहुंचे बालाघाट के पूर्व सांसद और पूर्व विधायक कंकर मुंजारे ने इस समस्या को देखकर सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाए हैं।