म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष भावना साधौ के मार्गदर्शन मंे जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में मंगलवार, 20 फरवरी को दिव्यांगजनों के लिए उपकरण वितरण सह विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया है। सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से दोपहर 12 बजे से आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों की सामाजिक सेवा और सहायता के उद्देश्य से उपकरण वितरण के साथ विधिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।  जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने बताया कि विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर जिले के ऐसे सभी दिव्यांगजन, जिन्हें विशेष उपकरण के अभाव में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, के लिए प्राधिकरण द्वारा उपकरण वितरण एवं विधिक सहायता शिविर आयोजित किया जा रहा है। पात्रतानुसार जिन दिव्यांगजनों को उपकरण प्राप्त नहीं हो पाए हैं। वे सभी शिविर के माध्यम से उपकरण प्राप्त कर सकते हैं। असुविधा से बचन के लिए दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र और अन्य संबंधित दस्तावेज भी साथ लाने के लिए सूचित किया गया है। शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड के उपस्थित सदस्यों द्वारा तत्काल परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाया जाएगा।