पुलिस जवान रह सके चुस्त दुरुस्त, स्लीमनाबाद थाने में पुलिस कर्मियों का कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण, दिया गया चिकित्सकीय परामर्श कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाने में पदस्थ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से आज थाने में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर में जबलपुर से आए चिकित्सकों ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया। जानकारी प्रदान करते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि थाने में पदस्थ स्टाफ के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन व स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में आज शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जबलपुर के नर्सिंग ऑफिसर डॉ पूनम गुप्ता एवं उनके सहयोगी स्टाफ के द्वारा कर्मचारियों अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शहर में आए मेडिकल स्टाफ के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही थाने के पुलिस बल को नियमित व्यायाम एवं विशेष पोषण आहार लेने का परामर्श भी प्रदान किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी अखिलेश दहिया के साथ थाने का समस्त बल मौजूद रहा।
