पिपरिया सहलावन पीएचई विभाग के द्वारा जगह-जगह बनाए चैंबर अब तक नहीं किए बंद, हादसे का अंदेशा कटनी जिले के ढिमरखेडा तहसील क्षेत्र के पिपरिया सहलावन में पीएचई विभाग की ग्रामवासियों के घर घर तक पानी पहुंचाने जलजीवन मिशन योजना के तहत पिपरिया सहलावन में निर्माण कार्य कराया जा -रहा है। इसके अंतर्गत ग्राम की सड़कों के बीच जगह-जगह गड्ढे खोदकर चैंबर बनाए गए हैं लेकिन उन्हें अब तक बंद नहीं किया गया है। ग्राम में चौधरी मोहल्ले की ओर जाने वाले मार्ग सहित अन्य स्थानों पर दस दिन से भी ज्यादा का समय बीतने के बावजूद चैंबर बंद नहीं किए गए हैं, जिससे ग्रामीणों के साथ हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है।