कटनी जिले के रीठी तहसील मुख्यलय में चल रही 108 एंबुलेंस के चालक मरीजो को छोड़ सवारी ढोने में लगे हुए हैं और यहां मरीज यहां वहां भटक रहे है एंबुलेंस चालकों की मनमानी इस तरीके से बढ़ गई है कि अस्पताल गेट के सामने क्षेत्र की एंबुलेंस गाड़ियां खड़ी हो जाती हैं और नसबंदी कराने आई महिलाओं के परिजनों से एंबुलेंस चालकों द्वारा दूरी के हिसाब से 400 सौ से 500 सौ रुपए प्रति महिला से किराया वसूल कर उन्हे ढोने में लग जाते हैं मरीजों की उन्हें कोई परवाह नहीं होती है जिसमें कमीशन की लालच मैं महिला हितग्राही को लेकर आई आशा कार्यकर्ताए भी सम्मिलित होती हैं इस पूरे मामले पर मरीजों ने आरोप लगाया है