केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि आदिवासी जनजाति के उत्थान के लिए 24 हजार करोड़ का बजट सरकार ने दिया है ताकि यह समाज सशक्त बन सके। उन्होंने कहा कि 2021-2026 तक 36 हजार गांवों को चिन्हित किया गया है और इन गांवों में से प्रतिवर्ष 75 सौ गांवों के समग्र विकास और उत्थान का कार्य किया जाएगा।