पलियाकलां/चंदनचौकी (लखीमपुर खीरी)। ‘आदिवासी जनजाति के कल्याण के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है। अफसर सरकारी योजनाओं का लाभ आदिवासी भाई-बहनों को पहुंचाएं। हमारी और ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी है कि पांच वर्ष पूरे करने वाले बच्चे को अंगुली पकड़कर स्कूल पहुंचा जाए। क्षेत्र के बच्चों को अच्छे विद्यालयों एवं हॉस्टलों में 15 दिनों के लिए भेजा जाए जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।’ यह बात जनजातीय गौरव दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कही।